एक्सप्लोरर
PM Modi का Bhupendra Patel वाला 'Surprise' | India Chahta Hai
आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी हो गई. कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में जब भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान हुआ तो उनको भनक तक नहीं थी. इस फैसले से पटेल खुद चौंक गए. ऐसे चौंकाने वाले फैसले प्रधानमंत्री मोदी खूब लेते हैं. उन फैसलों पर विवाद होता है, सवाल उठते हैं लेकिन वो फैसले बीजेपी को कामयाब भी बनाते हैं और लोगों को पसंद भी आते हैं.







































