आधे हिंदुस्तान में लगा कुदरत का 'आपातकाल' । Ghanti Bajao
हम आपको बता दें कि इस साल की बाढ़ में अब तक देश में 50 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं यानी करीब दो से ढाई लाख लोग बेघर हो चुके हैं । सवाल है कि अब ये लोग कहां जाएंगे । जिन राज्यों में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर है वो वही राज्य हैं जहां हर साल बाढ़ आती है, फिर भी वहां की सरकारों ने कोई तैयारी क्यों नहीं की...अब आपको दिखात हैं इसी बाढ़ का एक और पहलू...ऐसा नहीं है हर जगह बाढ़ ने जो तबाही मचाई है वो कुदरती ही है... असम के सिलचर शहर में बाढ़ के पीछे आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऐसे चार युवकों को पकड़ा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने बराक नदी बांध के एक हिस्से को इस तरह से तोड़ा की शहर में बाढ़ आ गई। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
All Shows





































