जानिए क्या है छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का पूरा खेल? | घंटी बजाओ | 28 July 2021
कोरोना की दूसरी लहर के वक्त देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का सच सबके सामने आ चुका है. सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में फैली अव्यवस्था के कारण कितने ही लोगों की जान चली गयी. कोई भी राज्य हो, कोई भी शहर हो...हर जगह एक जैसा हाल था. अस्पतालों की ये बदहाली इसलिए थी क्योंकि सरकारें उन पर ध्यान नहीं देती. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों एक निजी अस्पताल की बदहाली से बहुत परेशान है. इसीलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस निजी अस्पताल का अधिग्रहण करने का फैसला किया है. मतलब सरकार जनता के पैसे से कर्ज में डूबे एक निजी अस्पताल का बोझ उठाएगी. विपक्ष का आरोप है कि बघेल सरकार ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि वो अस्पताल उनके दामाद के परिवार का है...हालांकि सरकार इस आरोप का खंडन कर रही है...क्या है ये पूरा मामला देखिए ये रिपोर्ट.
All Shows




































