एक्सप्लोरर
बेटियों से 'Adjust कर लो' कहने वाली सोच की घंटी बजाओ
घर में भाई बहन को मारे तो बेटी से ही कहा जाता एडजस्ट कर लो...शादी के बाद अगर पति बदत्मीजी करे तो बेटी से कहा जाता है एडजस्ट कर लो...देश की बेटियों को एडजस्ट करने की आदत हो गई है....हो सकता है कि आपमें से कुछ लोगों को ये बातें अजीब लगें...आपके साथ ऐसा न हुआ हो...लेकिन देश की एक बड़ी आबादी रोज इससे दो चार होती है. इसकी वजह है सोच. बेटियों को पराया धन समझने की सोच...जिसमें सारे समझौते उन्हें ही करने होते हैं. आज आपको इसी सोच की घंटी बजानी है...क्योंकि जो हैदराबाद पुलिस...वेटनरी डॉक्टर का रेप नहीं रोक सकी...जिंदा जलाकर मारने से नहीं रोक पाई...उसी हैदराबाद पुलिस ने बड़ी बेशर्मी से एडवायजरी जारी की है...जिसमें जो कहा गया है उसे देखकर आपको भी गुस्सा आ जाता है...जैसे आपने रेप पर संसद के सन्नाटे की घंटी बजाकर नेताओं को जगाया वैसे ही आपको बेटियों की आजादी पर पाखंडी सिस्टम से अत्याचार की घंटी बजानी है.
All Shows
घंटी बजाओ

इधर विकास की बयार.. उधर जिंदगी लाचार | POK | KASHMIR | JAMMU

Pahalgam Attack: आतंकियों ने हजारों रिश्तों का किया बंटवारा..पीड़ितों की आपबीती सुन निकल आएंगे आंसू

जो पानी जानवर ना पिए वो पानी पीने को मजबूर है इंसान, कहां है Modi की Har Ghar Jal Yojana ?

मंदिर से लेकर Railway Station, चौराहों पर बेशर्मी से थूकने वालों के खिलाफ Ghanti Bajao। Full Episode

Kanshi Ram Awas Yojana की बदहाली का मुजरिम कौन ?, सिस्टम की आंख खोलने वाली रिपोर्ट । Ghanti Bajao






























