Kedarnath Helicopter News: केदारधाम में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.. चश्मदीदों ने बयां किया मंजर
उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे..गुरुवार तक यहां 4 लाख 24 हजार से भी ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके थे। यानी हर दिन 40 हजार से भी ज्यादा भक्त यहां पहुंच रहे..इनमें से सैकड़ों भक्त हर दिन हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं... दुर्गम यात्रा में हेलीकॉप्टर बड़ी भूमिका निभाते हैं। लेकिन हादसों की आशंका भी चिंता बढ़ाती है। आज की सॉफ्ट लैंडिंग की वजह हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी को बताया गया है. इसमें सवार सभी 6 यात्री तमिलनाडु के थे. अगर हेली सर्विस के यात्रियों की बात करें..तो हर महीने करीब 25 हजार श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए कोई भी हादसा..पूरे देश को हिला देता है। पिछले 5 साल में केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर के 4 हादसे हो चुके हैं.






































