Yogi Vs Akhilesh: योगी का अखिलेश के खिलाफ 'चाचा-भतीजा' दांव ! | Baat To Chubhegi
मैदान कोई भी हो...लड़ाई तभी दिलचस्प होती है...जब आर-पार के हमले की रफ्तार तेज हो। यूपी की राजनीति में ये ऐसा दौर है...जब दो युवा नेता आमने-सामने हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं..जिन्होंने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभालकर...कई मिथकों को तोड़ दिया...दो दूसरी तरफ हैं..अखिलेश यादव...जिन्हें सरकार को घेरने के तीखे तेवरों के लिए जाना जाता है। अखिलेश यादव चुनाव दर चुनाव लगातार...हार के झंझावातों में घिर चुके हैं...लेकिन अब कोशिश है कि 2024 में भाजपा के खिलाफ चुनाव जिताऊ माहौल तैयार करें। लोकसभा चुनाव से पहले दो सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होना है। इससे पहले...दोनों तरफ से एक दूसरे को घेरने के लिए चुभने वाले हमलों की जबर्दस्त बौछार देखने को मिल रही है। आज बारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थी..जिन्होंने...राज्यसभा के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए...मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा अखिलेश यादव को निशाने पर रखा...उन्होंने अखिलेश पर इतना लंबा हमला शायद ही पहले बोला हो।...आखिर इसके पीछे सीएम योगी की कौन सी रणनीति है। आखिर प्रचंड बहुमत वाली सरकार के मुखिया...ने अखिलेश पर हमले के लिए मुलायम सिंह यादव...और शिवपाल यादव का जिक्र क्यों किया...इसे समझना बेहद जरूरी है। सियासी मुकाबले के इस नए दौर में कई ऐसी बातें हैं..जो सियासी विश्लेषकों को भी चौंका रही हैं..आज मैं इसकी एक-एक बात आपको बताऊंगा....और साथ ही करूंगा विवादित संगठन पीएफआई की बात...जिसने देश की न्यायपालिका पर सवाल उठाकर एक नए विवाद को न्योता दिया है।
All Shows






































