फ्रांस से भारत घूमने आए शख्स ने जमकर की भारतीय रेल की बुराई, बताया किस हाल में किया सफर
Viral Video: उसने अपनी 46 घंटे के रेल यात्रा का पूरा एक्सपीरियंस बताया और कहा कि किस तरह से इस सफर ने उन्हें तोड़कर रख दिया. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सफर करना सभी को अच्छा लगता है लेकिन Suffer करना किसी को पसंद नहीं है. ट्रैवलिंग अलग अलग लोगों के शौक के हिसाब से उन्हें जचती है. खासकर अगर आप सोलो ट्रेवलर हो तो आप लंबे सफर में इतना थक और बोर हो जाएंगे कि आपको अपने घर वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ेगा. ऐसा ही कुछ हुआ भारत घूमने आए फ्रांस के एक यूट्यूबर के साथ, जहां उसने अपनी 46 घंटे के रेल यात्रा का पूरा एक्सपीरियंस बताया और कहा कि किस तरह से इस सफर ने उन्हें तोड़कर रख दिया. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
फ्रांस के शख्स ने जमकर की भारतीय रेलवे की बुराई
शख्स का नाम विक्टर ब्लाहो है और उन्होंने भारत में अपनी यात्रा का एक व्लॉग अपने YT चैनल पर डाला है. विक्टर ने भारत में मुंबई से वाराणसी, फिर आगरा और आखिर में दिल्ली तक का सफर किया. इस दौरान उनके शरीर को इस यात्रा ने तोड़कर रख दिया. उन्होंने कहा कि मैंने इन 46 घंटों के दौरान भारतीय रेलवे की अलग अलग कैटेगरी में यात्रा की, जिसमें स्लीपर और थर्ड एसी भी शामिल है. लेकिन मुझे इस दौरान कहीं भी आराम नहीं मिला. हर बार थकान, बेचैनी और चारों ओर शोर शराबा सुनाई दे रहा था.
46 घंटे की यात्रा में टूट गया पूरा बदन
ब्लाहो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. ट्रेन यात्रा के बीच वाले मरहले में जब वो वाराणसी थे तो उन्होंने ऊबर में हो रहे फर्जीवाड़े पर भी बात की और इसे एक्सपोज किया कि कैसे उबर बाइक राइडर आपको परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्हें बार बार उबर राइड कैंसिल करने को कहा गया जिससे उनकी ट्रेन छूटते छूटते रह गई. वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि भारत में मुझे तीन हफ्ते हो गए हैं और अब मैं घर जाना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @samesamevic नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई फ्रांस जाकर अपना परिवार संभालो, यहां ऐसा ही है. एक और यूजर ने लिखा...जो भी शहर चुने सब लूट पाट वाले ही चुनें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सच्चाई बोल गया गोरा.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























