Video: चुपके से किनारे पर बैठे अजगर के करीब पहुंचा मगरमच्छ, मुंह खोला और एक झटके में दबोच लिया
Viral Video: मगरमच्छ के इस वीडियो में देख सकते हैं कि वो चुपके से अजगर के करीब पहुंचा और उसे अपना शिकार बना लिया.

Viral Video: मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शिकारी है जो पानी में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. यहां इसके पाले में एक बार कोई शिकार आ जाए तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. हैरानी की बात है कि मगरमच्छ अजगर जैसे खतरनाक जीव का शिकार करने में जरा भी संकोच नहीं करता है. सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
मगरमच्छ ने किया अजगर का शिकार
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने विशालकाय अजगर तक का शिकार कर लिया. चंद सेकंड के वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि पानी में शिकार की तलाश में यहां वहां गोता लगा रहे मगरमच्छ की नजर एकाएक किनारे पर पड़े अजगर की तरफ पड़ी. उसने तुरंत उसका शिकार करने का प्लान बना लिया. मगरमच्छ पानी में ही धीरे-धीरे अजगर के करीब पहुंचा और गोली की रफ्तार से हमला कर दिया.
मगरमच्छ का हमला इतना जोरदार था कि अजगर को सेकंड भर के लिए भी संभलने का समय नहीं मिला. सांप पर हमला करते ही मगरमच्छ उसे पानी में खींचकर ले गया. यहां वो अपने शिकार को इतनी बुरी तरह झकझोरने लगता है कि कुछ ही सेकंड में उसकी जान निकल गई. इसके बाद शिकारी मगरमच्छ अपने शिकार को निगल गया.
देखिए शिकारी मगरमच्छ का वीडियो
View this post on Instagram
अजगर का शिकार करते हुए मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























