जिस दिन अपने पे आ गई ना तेरे टुकड़े कर दूंगी! पति को पत्नी ने दी ड्रम में भरने की धमकी- वीडियो वायरल
वीडियो में महिला बार-बार दोहराती है कि उसे सजा मंजूर है, जेल मंजूर है, लेकिन पति को वो छोड़ने वाली नहीं. लोगों का कहना है कि वीडियो किसी नाटकीय सीरियल जैसा है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी गोद में बच्चा है और बातों में बारुद. लहजे में जान लेने की तरबियत और पति को खुलेआम धमकी की सनक ने उसे पागल कर दिया है. जी हां, बेडरूम में बैठी एक महिला अपने पति पर आगबबूला हो गई और उसे धमकाने लगी. वो भी कैमरे के सामने. चेहरे पर ममता, पर लहजे में कत्ल. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें महिला कहती है कि अगर वो अपने पर आ गई तो पति के ऐसे टुकड़े करेगी कि लोग देखते रह जाएंगे. बात सिर्फ गुस्से तक नहीं रही, महिला ने खुलेआम मर्डर की धमकी दी और कहा उम्रकैद मंजूर है, लेकिन तेरी औकात दिखा दूंगी!
पत्नी ने पति को दी खुले आम धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर अपने पति से झगड़ रही है. मामला किसी घरेलू विवाद जैसा लगता है लेकिन जिस अंदाज में महिला बोलती है, वह देखकर हर किसी की रूह कांप गई. महिला पति से कहती है, “जिस दिन मैं अपने पर आ गई ना, उस दिन तेरे ऐसे टुकड़े कर दूंगी कि... दुनिया देखेगी. लोग छिपकर करते हैं, मैं कैमरे पर करूंगी.” पति वीडियो में पूरी तरह शांत नजर आता है. शायद वह इस बातचीत को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर रहा था. वीडियो में महिला बार-बार दोहराती है कि उसे सजा मंजूर है, जेल मंजूर है, लेकिन पति को वो छोड़ने वाली नहीं. लोगों का कहना है कि वीडियो किसी नाटकीय सीरियल जैसा है, पर असल जिंदगी में ये डरावनी हकीकत है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
यूजर्स का ऐसा था रिएक्शन
वीडियो के बैकग्राउंड में कोई चीख-चिल्लाहट नहीं है, लेकिन महिला की धमकियां ही काफी हैं माहौल को सनसनीखेज बनाने के लिए. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स के रिएक्शन की झड़ी लग गई. किसी ने कहा "भाई रिकॉर्डिंग बचा ले या अपनी जान", तो कोई बोला "अब मर्डर लाइव होगा". इस वीडियो को देखकर कई लोग डोमेस्टिक वॉयलेंस के उल्टे पहलू की भी चर्चा कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा कि अब लगता है कि एक और भाई की फील्डिंग सेट होने वाली है. वीडियो को dk_pradhan_0000 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























