बीवी ने मारा घोड़ा पछाड़, पति सड़क पर बना पंचिंग बैग! वायरल हुआ कुटाई का LIVE शो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क किनारे अधेड़ उम्र की महिला, अपने पति की चुटिया पकड़कर ऐसे खींच रही है जैसे रजाई में से बाल निकाले जा रहे हों.

कहते हैं शादी प्यार का बंधन होती है. लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती हैं जो आगे जाकर WWF का ग्रैंड फिनाले बनने लगती हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो इसी बात का सबूत है. जगह सड़क, समय दिन का उजाला और माहौल जैसे किसी अखाड़े में मुकाबला चल रहा हो. लेकिन यहां न पहलवान थे, न रिंग बस एक अधेड़ कपल था, जिसमें बीवी अपने पति की ऐसी धुनाई करती दिख रही है जैसे धोबी गली के कोने पर कपड़े पीट रहा हो. बाल पकड़कर इतने घूंसे-लातें चलाती है कि MMA फाइटर्स भी शरमा जाएं.
बीच सड़क बीवी से कुटता रहा पति
इस हाई वोल्टेज झगड़े में न शब्दों की कमी थी, न एक्शन की. हर थप्पड़ के साथ कैमरा भी झूम रहा था और सोशल मीडिया वाले यूजर्स भी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क किनारे अधेड़ उम्र की महिला, अपने पति की चुटिया पकड़कर ऐसे खींच रही है जैसे रजाई में से बाल निकाले जा रहे हों. पति महाशय कुछ समझ नहीं पा रहे कभी हाथ से वार कर रहे हैं तो कभी लात से, लेकिन पत्नी के सामने हर वार खाली जा रहा है और बीवी है कि मानने का नाम ही नहीं ले रहीं. उनके हर वार में एक अलग लेवल का गुस्सा और ‘घरेलू अनुभव’ झलक रहा था. कभी घोड़ा पछाड़ देती हैं, कभी धोबी पछाड़. बीच-बीच में सड़क से गुजरने वाले लोग रुककर तमाशा देखते हैं, कुछ तो मोबाइल निकालकर रिकॉर्डिंग भी शुरू कर देते हैं और इसीलिए अब ये ‘घरेलू युद्ध’ इंटरनेट पर छा गया है.
Kalesh b/w Huaband and Wife on Middle of the Road: pic.twitter.com/iiagKX6LCk
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 23, 2025
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसी तरह का प्यार मुझे भी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...आज की नारी सब पर भारी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह आंटी क्या फाइट मारती हो, गजब.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























