फोटो खींचने से रोका, तो दोस्त को पहले पीटा, फिर बाइक पर घसीटा.. देखें वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दोस्त अपने दोस्त को फोटो खींचने से रोकता है. तो इतने में दूसरा दोस्त गुस्सा होकर उसकी कुटाई करने लगता है. इतना ही नहीं इसके बाद वह जो करता है उसे देखकर आप घबरा जाएंगे.

अपने गाना सुना होगा ' दोस्त दोस्त ना रहा' यह गाना साल 1964 में आई फिल्म संगम में का था. जब किसी की किसी से दोस्ती टूटती है. तो लोग आज भी यह गाना सुनते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको यही गाना याद आएगा. इस वीडियो में एक दोस्त जरा सी बात पर अपने दोस्त की धुनाई कर देता है. सोशल मीडिया पर है वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दोस्त ने दोस्त को जमकर कूटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का फोटो खिंचवा रहा होता है. दूसरा लड़का अपने फोन से उसका फोटो खींच रहा होता है. तभी उसका एक दोस्त आकर उसे वहां से हटाने की कोशिश करता है. यह देखकर लड़के को गुस्सा आ जाता है. फोटो खिंचवाने के बाद वह उसे लड़के के पास जाता है. और उसकी कुटाई करने लगता है. फिर थोड़ी ही देर बाद वह लड़का बाइक से कहीं जाने लगता है. लेकिन इतने में फिर से जो लड़का फोटो खींचने से रोकता है. वह दोबारा आ जाता है. इस बार वह उसे लड़के को बाइक से बांधकर दूर तक घसीटता है. इस पूरे वाकये को उसका दूसरा दोस्त फोन में कैद कर लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w Two Friend over Clicking picture (Watch till the End for a Twist)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 5, 2024
pic.twitter.com/yiEKtDvr4N
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 33 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. लोगों के इस वीडियो पर खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' थोड़ी दोस्ती की लाइन क्रॉस हो गई लास्ट में' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'अच्छा किया फोटो खींचना नहीं दे रहा था' दोस्ती के नाम पर जान ले लेता बेचारे की'
यह भी पढ़ें: Video: भाई की शादी में बहन ने ढोल पर चढ़कर किया डांस, ढोल वाले का एक्सप्रेशन देख लोग बोले- 'भाई की किस्मत खुल गई'
Source: IOCL






















