Trending: बाइक के साथ अटैच हुई व्हील चेयर, दिव्यांगों के लिए इससे बेहतर इनोवेशन नहीं हो सकता
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शानदार इनोवेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक व्हील चेयर को बाइक के साथ अटैच होते देख सकते हैं.

Wheelchair Attached To Bike: सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के इनोवेशन के वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ इनोवेशन्स तो बिल्कुल काम के नहीं होते. वहीं कुछ इनोवेशन्स के वीडियो काफी शानदार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप यूनीक इनोवेशन देख सकते हैं. ये इनोवेशन दिव्यांगजनों को खूब पसंद आएगा. वाकई में दिव्यांगजनों के लिए इससे बेहतर इनोवेशन नहीं हो सकता. शख्स ने व्हील चेयर के साथ अटैच करने के लिए बाइक गजब की बाइक का इनोवेशन किया है.
Literally a great invention pic.twitter.com/a2TaZZ7JKw
— Engineering & Technology (@RisingTechnolog) July 30, 2022
चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक नीले रंग की तीन टायरों वाली बाइक देख सकते हैं. आप वीडियो में देखेंगे कि एक दिव्यांग शख्स व्हील चेयर पर आता है और उसे बाइक के साथ अटैच कर देता है.
दिव्यांगों के लिए शानदार इनोवेशन
आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये काम बड़ी ही आसानी से हो जाता है. दिव्यांग व्यक्ति को इस काम के लिए किसी अन्य की सहायता की जरूरत भी नहीं पड़ती. ये इनोवेशन दिव्यांग लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना सकता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Engineering & Technology नाम के अकाउंट से शेयर किया है. महज 23 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को री-ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: लुंगी पहन बुजुर्ग ने फुटबॉल के साथ दिखाए करतब, लोग बोले- खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता
ये भी पढ़ें- Harry Potter की तरह हवा में उड़ता है ये शख्स! वीडियो देख समझ जाएंगे तरकीब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























