Video: दिल्ली मेट्रो में बवाल, सीट को लेकर भिड़ी महिलाएं, एक दूसरे के खींचे बाल, वीडियो वायरल
Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह झगड़ते और बाल नोचते नजर आईं. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक महिला ने दूसरी को सीट पर लिटाकर मारपीट की. देखें वायरल वीडियो.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो जिसे देश की राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है, अब आए दिन विवादों और क्लेश की वजह से सुर्खियों में आ रही है. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो महिलाएं मेट्रो में बुरी तरह झगड़ती दिखाई दे रही हैं. यह घटना यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
नजारा देख यात्रियों में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, यह क्लिप सिर्फ 23 सेकंड की है. इसमें साफ नजर आता है कि मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन रुकती है और दरवाजे खुलते ही यात्री उतरने लगते हैं. इसी बीच डिब्बे में बैठी दो महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे से हाथपाई हो जाती हैं.
Kalesh between two ladies inside kaleshi Delhi Metro over seat issues pic.twitter.com/tny8m7TSIx
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 23, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा है जबकि दूसरी जींस और शर्ट में है. झगड़े के दौरान दोनों एक-दूसरे के बाल खींचने लगती हैं. इतना ही नहीं, जींस पहने महिला ने दूसरी महिला को सीट पर लिटाकर उसके ऊपर चढ़कर मारपीट शुरू कर दी. यह नजारा देख यात्रियों में हड़कंप मच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक अन्य लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं इतनी गुस्से में थीं कि एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं दिखीं. यह वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गया है. कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं – "दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है." वहीं, कुछ लोगों ने चिंता जताई कि अब लोगों का सब्र कम होता जा रहा है और छोटी-छोटी बात पर गुस्सा भड़क उठता है.
दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने पहले भी यात्रियों से शांति बनाए रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है. हालांकि, आए दिन सामने आने वाले ऐसे वीडियो इस अपील को कमजोर करते दिखते हैं.
Source: IOCL























