Video: टोल पर नहीं लगे ब्रेक, टक्कर के बाद खिलौने की तरह पलटी कार, हादसे का वीडियो वायरल
Viral Video: असम के टोल प्लाजा पर एक गाड़ी चालक का ध्यान भटकने से दूसरी कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई. हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की मदद की.

Assam News: असम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर हुए हादसे का दृश्य साफ दिखाई देता है. बताया जा रहा है कि एक गाड़ी चालक का ध्यान कुछ पल के लिए भटक गया और उसने आगे जा रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
समय रहते चालक की जान बची
टक्कर इतनी तेज थी कि सामने वाली गाड़ी बुरी तरह पलट गई. जैसे ही यह हादसा हुआ, वहां मौजूद लोग और टोल कर्मी तुरंत मदद के लिए दौड़े. उन्होंने बिना समय गंवाए पलटी हुई कार के पास पहुंचकर उसमें फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि समय रहते मदद मिलने से चालक की जान बच गई, हालांकि गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है.
Location: Assam
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) September 4, 2025
Distracted Driving?@motordave2 pic.twitter.com/qDEwf6ElL4
वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह लापरवाही का नतीजा है क्योंकि ड्राइविंग करते समय ध्यान भटकना बड़े हादसों की वजह बन जाता है. वहीं, कुछ लोगों ने हादसे के बाद इंसानियत दिखाने वाले लोगों की तारीफ की, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल की मदद की.
सावधानी से वाहन चलाना चाहिए
स्थानीय पुलिस का कहना है कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करना, या अन्य किसी चीज़ पर ध्यान लगाना, अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनता है. सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ भी लगातार यही सलाह देते रहे हैं कि वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधान रहना चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी चूक भी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.
Source: IOCL






















