Video: बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग को तेज रफ्तार Brezza ने कुचला, मौके पर मौत, वीडियो वायरल
Viral Video: केरल के पथानमथिट्टा जिले के वेण्णिकुलम में 75 साल के महिला बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई.

Kerala News: केरल के पथानमथिट्टा जिले के वेण्णिकुलम इलाके से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां 75 साल के बुजुर्ग महिला को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सोमवार, 2 सितंबर को हुई.
ब्रेजा कार का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थीं. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ब्रेजा कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और महिला से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर गईं और गंभीर चोटों के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी.
கேரளா - பத்தனம்திட்டாவில் பேருந்துக்காகக் காத்திருந்த மூதாட்டி (75) மீது கார் மோதியதில் உயிரிழந்தார் மற்றொரு பெண்ணும் காயமடைந்தார்.#Kerala #pathanamthitta #car #accident pic.twitter.com/voG0cQNXPp
— Kᴀʙᴇᴇʀ - தக்கலை கபீர் (@Autokabeer) September 3, 2025
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां अक्सर लोग बस का इंतजार करते हैं, लेकिन सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से हमेशा खतरा बना रहता है. इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने कहा कि प्रशासन को ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
पुलिस ने शुरु की जांच
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था या फिर वाहन पर से उसका नियंत्रण अचानक हट गया.
परिवार और ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया. उनका कहना है कि बुजुर्ग महिला हमेशा शांत स्वभाव की थीं और अपने परिवार के साथ सरल जीवन बिता रही थीं. इस हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















