Video: भयानक! स्कूटी से सड़क पार कर रहे बाप-बेटे को कार ने उड़ाया, हादसे का वीडियो वायरल
Viral Video: कर्नाटक के मंगलुरु के मुक्का जंक्शन पर स्कूटी और कार की टक्कर में 61 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 साल के किशोर घायल हुआ. कार चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु के मुक्का जंक्शन पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 61 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 साल के किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा स्कूटी और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुआ.
हादसे के बाद दोनों को ले जाया गया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों सवार स्कूटी से जा रहे थे. जैसे ही वे मुक्का जंक्शन से गुजर रहे थे, उसी समय सामने से आ रही कार ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर बैठे दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी.
Mangaluru KA, Sep 1, 2025: A 61-year-old man lost his life and a 16-year-old boy injured in a two-wheeler–car collision at Mukka Junction on Sunday night. pic.twitter.com/PQcpTqGsZI
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 4, 2025
एम्बुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने 61 साल के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि 16 साल के किशोर का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक की पहचान और विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है.
कार चालक मौके से फरार
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की जाएगी और जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुक्का जंक्शन पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यहां पर ट्रैफिक सिग्नल और पुलिस निगरानी की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतक के परिवार को गहरा आघात पहुंचा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























