Video: यमराज से तो डर! मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर, शख्स ने खदेड़ कर किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट स्थित शनि देव मंदिर में 13 फीट लंबा अजगर निकला. लोगों ने डरकर सर्पमित्र को बुलाया. सर्पमित्र ने कुशलता से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सीताकुंड घाट के पास स्थित शनि देव मंदिर में लोगों ने एक 13 फीट लंबा विशालकाय अजगर देखा. इस अजगर को देखकर इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई. कई लोग डर के मारे दूर भाग गए, तो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
अजगर देखकर लोगों ने सर्पमित्र को दी सूचना
घटना के समय मंदिर के पास काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. जैसे ही किसी ने झाड़ियों में हलचल देखी, सभी का ध्यान उधर चला गया. जब पास जाकर देखा गया तो वहां एक बहुत बड़ा अजगर रेंगता हुआ दिखाई दिया. इसे देखकर लोग सन्न रह गए और तुरंत किसी ने स्थानीय सर्पमित्र को सूचना दी कि मंदिर के पास एक विशाल अजगर निकला है.
जब इंसान में मौत का डर ख़तम हो जाए तो वो यमराज से भी आँखों में आँखे डाल कर बातें करने लगता है... pic.twitter.com/pQmxeKlkZ7
— jack -riser (@RajputAbha86261) October 10, 2025
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और सर्पमित्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना किसी घबराहट के बहुत सावधानी से अजगर को पकड़ने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि अजगर लगभग 13 फीट लंबा और काफी भारी था. रेस्क्यू टीम ने पहले उसके मुंह और पूंछ को नियंत्रित किया, फिर धीरे-धीरे उसे एक खुले मैदान में ले जाकर बोरी में बंद किया. इसके बाद अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सर्पमित्र किस तरह शांत मन से अजगर को पकड़ते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचने देते. लोग अब सर्पमित्र की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे बहादुर लोग ही इंसान और जानवर दोनों की जान बचाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















