एक्सप्लोरर
'दिलबर दिलबर' गाने पर लड़के ने ऐसे मटकाई कमरिया, देखकर खुद शरमा जाएंगी नोरा फतेही और सुष्मिता
सुष्मिता सेन का फेमस गाना दिलबर दिलबर तो आपको याद होगा, जिस पर कुछ समय पहले नोरा फतेही ने भी रीमिक्स डांस किया था. लेकिन नोरा और सुष्मिता दोनों को टक्कर देता एक लड़का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो दिलबर दिलबर डांस
Source : Instagram
Dance Viral Video: बैली डांसिंग एक ऐसा डांस फॉर्म है, जिसमें आपकी कमर और हिप को बहुत ज्यादा मूव करना पड़ता है. खासकर लड़कियां इस पर बहुत खूबसूरत डांसिंग करती हैं, लेकिन इन दिनों एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और नोरा फतेही को टक्कर देते हुए उनके गाने पर बैली डांसिंग कर रहा है और यकीन मानिए कि इसके लटके झटके और ठुमके देखकर आप भी कहेंगे कि इस लड़के के आगे तो बॉलीवुड की डीवाज भी चाय कम पानी है. तो चलिए देखिए दिलबर दिलबर पर इस शख्स का मजेदार वीडियो.
सुष्मिता के गाने पर लड़के ने किया मजेदार डांस
1999 में आई फिल्म तुम बिन का गाना दिलबर दिलबर तो आपको याद होगा, जिस पर सुष्मिता सेन ने काले रंग की ड्रेस पहन कर बेहद खूबसूरत डांस किया था. कुछ समय पहले नोरा फतेही ने भी दिलबर दिलबर गाने का रीमिक्स रीक्रिएट किया था, जिसने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आग लगाता एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर official__siddharthyadav नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक लड़का एनिमल प्रिंट क्रॉप टॉप पहने और लाल रंग की बेली डांसिंग ड्रेस पहने दिलबर दिलबर गाने पर बेली डांसिंग कर रहा है और इसकी कमर एकदम नागिन की तरह लचक रही है.
यूजर्स बोले-भाई अच्छा खासा लड़का है क्यों लड़की बन रहा हैView this post on Instagram
सोशल मीडिया पर दिलबर दिलबर डांस करते इस लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और 3 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग इस लड़के की डांसिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि भाई मर्द हो तो मर्द बनकर रहो औरत बनने की क्या जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई आपने तो नोरा और सुष्मिता को भी फेल कर दिया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि लड़कियों की छुट्टी कर देंगे भाई आप तो. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करके इस शख्स की तारीफ की.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL
























