हाथी के सामने वीडियो बना रही थी लड़की, गुस्साए 'गजराज' ने सूंड से जड़ा जोरदार थप्पड़- Video
सोशल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल गजराज ने अपना ऐसा रूप दिखाया कि यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए.

Elephant Viral Video: वैसे तो हाथी को बेहद सीधा-साधा जानवर समझा जाता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि हाथी बहुत शांत स्वभाव के होते हैं. हालांकि अगर एक बार गुस्सा आ जाए तो इंसान तो इंसान हाथी शेर को भी फिर अपने सामने कुछ नहीं समझते. हाथी इतने खतरनाक होते हैं कि अगर उन्हें बेवजह छेड़ने की कोशिश की जाए तो वो सबकुछ तहस-नहस करके रख देते हैं. सोशल मीडिया पर हाथी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में हाथी खुश और प्यारे नजर आते हैं तो किसी में गुस्से में सबकुछ बिगाड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल गजराज ने अपना ऐसा रूप दिखाया कि यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए.
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां मौज-मस्ती के साथ हाथी का वीडियो शूट कर रही थीं. इसी दौरान हाथी अपनी सूंड को एक लड़की की तरफ बढ़ाता है. इसके बाद लड़की हाथी की सूंड सहलाने लगती है. इस बीच आगे खड़ी एक दूसरी लड़की हाथी का वीडियो शूट और तस्वीरें खींचने लगती है. ये बात गजराज जी को बिल्कुल रास नहीं आती, लिहाजा वो गुस्से में अपनी सूंड उठाकर लड़की के मुंह पर जोर से देर मारते हैं.
तिलमिला उठी लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के सूंड से मारने के बाद लड़की बिल्कुल तिलमिला उठती है. उसका फोन भी हाथ के वार की वजह से हाथ से छुटकर गिर जाता है. इस घटना के बाद वहां मौजूद सारी लड़कियां और लड़के चौंक जाते हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा, 'हाथी उसे (लड़की को) तमीज सिखा रहा है'. जबकि बाकियों ने कहा कि हाथी नहीं चाहता कि उसकी फोटोज़ ली जाएं.
यहां देखे वीडियो...
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheBest_Viral नाम से एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. इस वीडियो को 13 जनवरी को शेयर किया गया था. अब तक इसपर 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों के व्यूज़ आ चुके हैं. जबकि 2100 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स चौंके हुए हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पति सस्ते के चक्कर में खरीदता था एक ही रंग की अंडरवियर्स, टूटने की कगार तक पहुंचा रिश्ता
Source: IOCL























