Viral Video: क्या हुआ जब एक साथ आए 'पावरी गर्ल' और 'ओ भाई मारो मुझे' वाले मोमिन साकिब?
दनानीर मुबीन और मोमिन साकिब पहली बार साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं इनका फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

पिछले एक महीने से सोशल मीडिया पर हाईलाइट होने वाली पावरी (पार्टी) गर्ल दनानीर मुबीन तो याद ही होगी अब एक बार फिर से वो सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इंस्टाग्राम पर उनका नया वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो में वो अकेले नहीं है बल्कि वीडियो में उसके साथ मोमिन साकिब ने कोलैबोरेट किया है. ये वही शख्स हैं जिनका 'ओह भाई, मारो मुझे मारो' डायलॉग 2019 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान काफी वायरल हुआ था. वैसे ये दोनों फनी कंटेंट क्रिएटर पाकिस्तान के रहने वाले हैं. दनानीर मुबीन ने इंस्टाग्राम पर दोनों का ये वीडियो शेयर किया है. वहीं ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
क्या है पूरा वीडियो?:
दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने शानदार वीडियो के साथ इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. दोनों ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो बनाया है जिसे देख यूजर्स हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. दनानीर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है #pawrihoraihai#obhaimaromujhe (sic). वीडियो की शुरुआत मोमिन ने पावरी वीडियो को नया ट्विस्ट देते हुए की. फिर दनानीर ने वीडियो को और फनी बना दिया जिसके बाद दोनों एक साथ 'ओह भई, मरो मुजे मरो' कहते नजर आए.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो :
बतादें कि दनानीर और मोमिन का वीडियो पर इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से ये वायरल हो गया और 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स जमकर इसपर कमेंट्स भी कर रहे है.
इसे भी पढ़ेंः
छोटे शहरों-गांवों तक पहुंचा कोरोना, यूके वैरिएंट से और बड़ा हो सकता है खतरा | Uncut
कैसा है 'मिशलिन स्टार' शेफ अतुल कोचर का नया रेस्टोरेंट "सागा" | Uncut
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















