Viral News: पहले मुर्गी आई या अंडा? जवाब नहीं दिया तो फ्रेंडशिप डे से पहले दोस्त को 15 बार घोंपा चाकू
मुर्गी पहले आई या अंडा? यह सवाल लगभग हर शख्स ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी सुना जरूर होगा. यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब कोई भी नहीं दे पाता है.

पूरी दुनिया 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन एक शख्स ने अपने दोस्त को सिर्फ एक सवाल का जवाब नहीं देने पर जान से मार डाला. हैवानियत की हद तो यह थी कि उस शख्स ने अपने दोस्त को एक-दो नहीं, बल्कि 15 बार चाकू घोंपा. सोशल मीडिया पर अब इस मामले की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. हर कोई कह रहा है कि ऐसे दोस्त से तो दोस्त न होना ही अच्छा है. आइए आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं.
इस पहेली पर मचा बवाल
मुर्गी पहले आई या अंडा? यह सवाल लगभग हर शख्स ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी सुना जरूर होगा. यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब कोई भी नहीं दे पाता है. यहां तक कि वैज्ञानिक भी इस सवाल का जवाब खोजने के लिए कई बार कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने इस सवाल का जवाब खोजने का दावा भी किया था. उनका कहना था कि आधुनिक पक्षियों और सरीसृपों के शुरुआती पूर्वजों ने पहले अंडे की जगह जीवित युवाओं को जन्म दिया. ऐसे में धरती पर पहले अंडा नहीं, मुर्गा और मुर्गी आए थे. हालांकि, लोगों को इस बात पर आज भी यकीन नहीं होता है और वे इस सवाल को लेकर चर्चा करते रहते हैं.
पहेली ने करा दिया पंगा
यह तो मुर्गी पहले आई या अंडा पहेली का जवाब था, लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि इस पहेली की वजह से बवाल कहां मचा. दरअसल, इंडोनेशिया के साउथ ईस्ट रीजन के मुना रीजेंसी एरिया में डीआर नाम का एक शख्स रहता है. उसने अपने दोस्त कादिर मार्कस को शराब पीने की दावत दी थी. जब दोनों दोस्त नशे में हो गए तो डीआर ने कादिर से मुर्गी पहले आई या अंडा पहेली पूछ ली. कुछ देर तक दोनों एक-दूसरे को तर्क देते रहे, लेकिन कोई भी उससे सहमत नहीं रहा. ऐसे में उनके बीच बहस होने लगी. जब हालात बिगड़ने लगे तो मार्कस ने वहां से खिसकने में भलाई समझी.
फ्रेंडशिप डे से पहले किया दोस्त का कत्ल
शराब पीने से पहले दोस्ती की कसमें खाने वाले डीआर को मार्कस की यह अनदेखी चुभ गई. उसने पैदल ही मार्कस का पीछा किया और उसे रास्ते में पकड़कर चाकू घोंप दिया. नशे में धुत डीआर पर गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने मार्कस को एक-दो नहीं, बल्कि 15 बार चाकू घोंपा. इससे मार्कस की मौके पर ही मौत हो गई और डीआर ने फ्रेंडशिप डे से पहले ही दोस्त का कत्ल कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर मचा हल्ला
इस मामले की डिटेल जब सोशल मीडिया यूजर्स को मिली तो वहां जमकर हल्ला मच गया. कुछ यूजर्स ने तो दोस्त के साथ शराब नहीं पीने की सलाह दे डाली. हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि दोस्त और शराब का साथ तो नहीं छूट सकता, लेकिन नशे में होने के बाद पहेली पूछना खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चुरा रहा था चोर, लोगों ने कपड़े उतारकर कर दी धुनाई
Source: IOCL























