Viral: सड़क पर बैठे बेल को तेज रफ्तार कार ने कुचला, घिसटता चला गया बेल, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Bilaspur Viral Video: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे एक आवारा बैल को कुचल दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस कार ड्राइवर की तलाश कर रही है.

Himachal Pradesh News: अक्सर आपने देखा होगा कि गाय, भैस, सांड और बैल थक कर आराम करने के लिए सड़क के किनारे या कही भी बैठ जाते हैं. कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते है, जिसमें बीच सड़क पर जानवरों के लड़ाई होने के या बीच रोड़ पर बैठने पर होने वाले हादसे के भी कई वीडियो वायरल होते रहते है.
एक ऐसा ही वीडियो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे (NH-5) से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे एक आवारा बैल को कुचल दिया और उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई. ये एक बड़ा ही भयावह हादसा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार "समलती" नहीं है तो चलाते काहे है,,,
— Vijay Chandra,siva (@Vijaychandra333) August 3, 2025
ऐसे विसुअल देख के दुःख होता है
बिलासपुर के घुमारवीं शहर में तेज़ रफ्तार कार सड़क पर बैठे बैल पर चढ़ी, pic.twitter.com/Ro35Yr9SGc
ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हुआ
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर तड़पता रहा. वह न तो खड़ा हो पा रहा था और न ही चल पा रहा था. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद कई गुजरती हुई कारें और एक टेम्पो बैल से बचने के लिए रास्ता बदलते दिखें, लेकिन कोई भी रुककर उसकी मदद नहीं कर पाया. कार ड्राइवर ने हादसे के बाद गाड़ी नहीं रोकी और वहां से निकल गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.
ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश जारी
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग ड्राइवर की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बिलासपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेद के आधार पर जांच शुरू कर दी है. यह घटना सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर सवाल उठाती है. डीएसपी बिलासपुर ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
Source: IOCL























