Viral: 76 साल के त्रिपत ने फिटनेस जर्नी से लोगों को किया मोटिवेट, वीडियो के जरिए बताई पूरी दास्तान
इंटरनेट पर 76 साल के त्रिपत का मोटिवेशनल वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जिंदगी में आए उतार चढ़ाव के बारे में बताया है. साथ ही फिटनेस से कैसे मोटिवेशन मिलती है ये भी बताया है.

यूं तो इंटरनेट पर हमेशा कोई ना कोई किस्से कहानियां सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन कुछ किस्से लोगों को जिंदगी जीने का सही तरीका और संघर्ष करना सिखाते हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो कुछ घंटों पहले वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स का संघर्ष, उसका दुख और इन सब से लड़ कर अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की पूरी कहानी दिखाई गई है. दरअसल 76 साल के त्रिपत सिंह का वीडियो लोगों को जीने की नई राह दिखा रहा है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी की तस्वीर दिखाते हैं और बताते है कि कैसे उनकी पत्नी की मौत के बाद वो टूट गए थे और उनका बिजनेस लॉस में चला गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिटनेस के जरिए खुद को मजबूत बनाया और कामयाबी हासिल की. वीडियो में वो फिटनेस स्टेप्स करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे टेक्स्ट में लिखा है 'मैं त्रिपत हूं और ये मेरी पत्नी मंजीत है, 1999 में उनका निधन हो गया, और मैं मनजीत के बिना टूट गया था, मैं वर्षों से उदास था, हमारा धंधा ठप हो गया, लेकिन मैने हार नहीं मानी और फिटनेस के जरिए कामयाबी हासिल की'.
यूजर्स को पसंद आ रही कहानी
त्रिपत सिंह का ये वीडियो ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुआ है. जिसे लगभग 20 घंटे पहले पोस्ट किए जाने के बाद से 33,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों को इनकी कहानी काफी पसंद आ रही है.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को देख कई यूजर्स ने इसे मोटिवेशनल वीडियो बताया है, जहां एक यूजर ने लिखा 'वाह, अद्भुत भावना'. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि जिंदगी में कभी हार कर बैठना नहीं चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
असम में कोविड मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमला, 24 आरोपी गिरफ्तार
कौन है 6 साल की माहीरूह, जिसने पीएम मोदी से की थी पढ़ाई की शिकायत- जानिए सबकुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















