Video: नाव पर बारात, नाव पर ही दुल्हन की विदाई, बाढ़ के बीच अनोखी शादी का वीडियो वायरल
Viral Video: बिहार के बेगुसराय से एक बड़ी ही अनोखी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बाढ़ के बीच दूल्हा नाव पर बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है और दुल्हन की विदाई भी नाव पर ही की जाती है.

Bihar News: बिहार के बेगुसराय में बाढ़ ने त्राहिमाम मचा रखा है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है, लेकिन इसी बाढ़ के बीच एक शादी संपन्न हुई, जो चर्चा का विषय बन गई है. इस शादी में दूल्हा नाव पर अपनी बारात लेकर पहुंचा और दुल्हन की विदाई भी नाव पर ही हुई. इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां दूल्हा नाव पर बारात लेकर जा रहा है और दूल्हन की विदाई भी नाव पर ही दिखाई गई है.
बाढ़ में दूल्हा बारात लेकर निकल पड़ा
बता दें कि दूल्हा मोहम्मद जफर, जो बोरना गांव का रहने वाला है उसकी शादी खगड़िया गांव की रहने वाली जूली से तय हुई थी. शादी की तारीख जब आई तो दुल्हन का पूरा गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न था. सड़कें और रास्ते पानी में डूबे हुए थे, जिससे पांरपरिक तरीके से बारात पहुंचाना मुश्किल हो गया. ऐसे में दो रास्ते थे या तो शादी की तारीख आगे बढ़ा दी जाए, या फिर बाढ़ के बावजूद दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा जाए. मोहम्मद जफर ने दूसरा रास्ता चुना. उन्होंने बाढ़ के पानी के बीच सेहरा पहनकर नाव पर बारात लेकर निकल पड़े. यह दृश्य काफी अनोखा था, जहां दूल्हा और उसकी बारात नाव पर सवार होकर दुल्हन के गांव तक पहुंची.
लोगों ने इस अनोखी शादी की तारीफ की
नाव पर सवार होकर बारात दुल्हन के गांव पहुंची, जहां शादी के सभी रीति-रिवाज पूरे किए गए. शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी नाव पर ही हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन को नाव पर बिठाकर विदा किया गया. इस घटना की अनोखी यादें बन गई हैं. इन तस्वारों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है और लोग इस अनोखी शादी की तारीफ कर रहे हैं. यह घटना न सिर्फ बेगुसराय बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















