Watch: कंपनी ने बनाए अपने कर्मचारियों के लिए अजब गजब नियम, कोई नहीं करना चाहेगा Follow
वीडियो में ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए गए नियमों की एक लिस्ट दिखाई जा रही जिसमें बेहद कड़े और हैरान कर देने वाले नियम हैं.

Trending: सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाले किस्से हमारे सामने आते हैं जो हमारे होश उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक महिला अपने कर्मचारियों के लिए बनाए गए रूल्स (Rules) की लिस्ट दिखा रही है. इस लिस्ट को पढ़कर कई यूजर्स ने महिला (Female Employer) पर निशाना साधा है और इसे एक तरह की तानाशाही करार दिया है.
इस वायरल वीडियो में एक महिला ने कुछ सख्त नियम व्हाइट बोर्ड (White Board) पर लिखे हुए हैं. इस महिला इंप्लॉयर के नियम सुनकर आपके भी कानों से धुआं निकलने लगेगा. इतने कड़े नियमों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने इस महिला का खूब मजाक उड़ाया है.
वीडियो में दिख रही लिखावट (Writing) ज्यादा तो समझ नहीं आ रही होती है लेकिन फिर भी यूजर्स काफी हद तक इन रूल्स को जानने में सफल रहे हैं जिसमें एक रूल कहता है कि हमारे कॉल को उठाने के अलावा आप फोन (Phone) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
आप भी देखिए ये वीडियो:
View this post on Instagram
लिस्ट में पढ़ा जा सकने वाला एक रूल ये भी कहता है कि जब आप घर से काम कर रहे हैं तो कर्मचारी (Employee) को कैमरे के दायरे में ही रहना होगा. इस वीडियो को देख इंप्लॉयर (Employer) के ऊपर लोगों (Users) का गुस्सा फूटने लगा और लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स (Comments) भी किए.
वीडियो को मिले हजारों व्यूज
अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख (Views) चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि ऐसा बर्ताव आप अपने बच्चों या घर का काम करने वाली हेल्पर के साथ कर सकते हैं ना कि इंप्लॉई (emoloyee) के साथ. एक दूसरे यूजर ने कहा कि अगर मैं इंप्लॉई होता तो नौकरी (Job) छोड़ चुका होता.
ये भी पढ़े:
Watch: बारिश में Car Splash का मजा लिया है! देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: बत्तख के ऊपर सोता है ये कुत्ता, देखोगे तो कहोगे- वाह!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















