Video: कार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को उड़ाया, नाबालिग चला रहा था, खौफनाक मंजर CCTV कैद
Jalandhar Viral Video: जालंधर के दीप नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़के ने कार से दो स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी. देखें हादसे का खतरनाक वीडियो.

Punjab News: पंजाब के जालंधर के दीप नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक नाबालिग लड़के ने एक वरना कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए दो स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह भयावह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
देखिए हादसे का भयावह वीडियो
वायरल वीडियो में देखा गया है कि दो महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर कही जा रही थी. उसी समय सामने से एक ग्रे रंग की कार तेज रफ्तार में सामने से आती है और जब तक महिला कुछ करती उससे पहले ही कार सवार नाबालिग लड़के ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि जिसमें एक महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला को गंभीर चोंटे आई है.
In Jalandhar’s Deepnagar, an underage boy driving a Verna recklessly hit 2 women on a scooty, k!ll!ng one on the spot & !njur!ng the other. He fled but was caught by locals.
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 12, 2025
pic.twitter.com/sU8nQzEHpr
लोगों ने नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इस खतरनाक हादसे को अंजाम देने के बाद कार सवार नाबालिग लड़का कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन हादसे के बाद सड़क पर भारी मात्रा में लोग जमा हो गए थे, जिसके कारण लोगों ने नाबालिग लड़के को पकड़ लिया और लड़के से जवाब-सवाल करने लगे. इस तरह के हादसों में नाबालिग ड्राइवर होने के कारण कार के मालिक आमतौर पर माता-पिता भी कानूनी रूप से जिम्मेदार होते हैं.
साथ ही साथ इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने की जरूरत पर ध्यान दिलाया है. स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया से यह साफ पता चलता है कि वे ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























