Video: स्पीडब्रेकर पर बस के उछलने से टूटा पिछला शीशा, अंदर बैठे 2 लड़के सड़क पर गिरे!
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें स्पीडब्रेकर पर बस का शीशा टूटने से दो युवकों को सड़क पर गिरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.

Accident Viral Video: आए दिन हमें सड़कों पर हादसे होते नजर आते हैं. जिनमें कई बार लोगों को बूरी तरह से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. वहीं भीषण हादसों में लोगों की मौत भी जाती है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर हादसों के कई सीसीटीवी फुटेज वायरल होते रहते हैं. जो भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आगाह करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दरअसल गुजरात के जामनगर में सड़क पर हुए एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. वीडियो में एक सिटी बस को स्पीडब्रेकर पर उछलते देखा जा रहा है. जिसके कारण बस की पिछली सीट पर लगा कांच टूट जाता है और वहां से दो युवकों को नीचे सड़क पर गिर जाते हैं. ऐसा मंजर देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
#WATCH गुजरात: जामनगर ने बस का शीशा टूटने से दो छात्र सड़क पर गिरे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
(वीडियो सोर्स: सीसीटीवी) pic.twitter.com/cL0e5l4HCu
शीशा टूटने से सड़क पर गिरे लड़के
फिलहाल वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसके साथ जानकारी दी गई है कि गुजरात के जामनगर में बस का शीशा टूटने से दो छात्र सड़क पर गिरते नजर आए हैं. वीडियो में दिख रहा हादसा गुजरात के जामनगर जिले के गुलाबनगर इलाके में उस वक्त हुआ, जब एक बस ड्राइवर स्पीडब्रेकर के ऊपर से बस को स्पीड में लेकर गुजरा. जिसके कारण बस के पीछे लगा शीशा टूट गया.
बस ड्राइवर सस्पेंड
शीशे के टूटते ही वहां पर उससे सटकर बैठे हुए दो युवक अचानक ही बस से नीचे सड़क पर गिर जाते हैं. फिलहाल हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जब इश घटना की जानकारी जामनगर बस डिपो के मैनेजर को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि बस का शीशा टूटने से दोनों युवकों को सामान्य चोट आई है.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















