ना रहेगा टोल ना लगेगा टैक्स! ट्रक ने टक्कर मारकर उड़ा दिया पूरा का पूरा टोल बूथ- वीडियो वायरल
टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बूथ लकड़ी के खिलौने की तरह उछलकर बिखर जाता है. मौके पर भगदड़ मच जाती है, गार्ड्स इधर-उधर भागते हैं और हवा में धूल का गुबार भर जाता है.

अब तक आपने सुना होगा कि कुछ लोग टोल देने से बचने के लिए बहस करते हैं, झगड़ा करते हैं या फिर चुपचाप पीछे से निकल जाते हैं. लेकिन जनाब, अब नया ट्रेंड आ गया है, टोल बूथ को ही उड़ा दो और आगे बढ़ो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसमें एक विशालकाय ट्रक, जैसे कोई फिल्म का विलेन हो, टोल प्लाजा पार करते वक्त सीधा टोल बूथ में घुस जाता है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज और टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बूथ लकड़ी के खिलौने की तरह उछलकर बिखर जाता है. मौके पर भगदड़ मच जाती है, गार्ड्स इधर-उधर भागते हैं और हवा में धूल का गुबार भर जाता है.
ट्रक ने उड़ा दिया पूरा टोल बूथ
सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें ट्रक की एंट्री, टक्कर और फिर बिना रुके आगे बढ़ जाने का पूरा सीन मौजूद है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टोल प्लाजा पर रोज की तरह रौनक है और गाड़ियां आ जा रही है. तभी वहां एंट्री होती है एक ट्रक की जो कि शायद टोल देने के मूड में था नहीं. ट्रक वाले ने रेस खींची और स्टियरिंग को घुमाकर सीधे टोल बूथ की ओर घुमा दिया. फिर क्या था, टोल बूथ ऐसे हवा में उड़ा जैसे कोई लकड़ी का खिलौना उड़ता है. उसमें बैठा शख्स भी घायल बताया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दहशत में हैं.
ये सही है....ना रहेगा टोल न रहेगा टैक्स😆 pic.twitter.com/Tf944zDrfW
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 29, 2025
टोल वालों की गुंडागर्दी से भरा पड़ा है इंटरनेट!
टोल पर इस तरह के नजारे आम हैं. कभी कोई कार वाला रफ्तार से टोल गेट तोड़ते हुए निकलता है तो कई बार ट्रक ड्राइवर टोल को किसी खिलौने की तरह कुचल देते हैं. हालांकि गुंडागर्दी दोनों तरफ से होती है. टोलकर्मी भी कई बार वाहन चालकों के साथ मारपीट कर देते हैं जिसके वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है. बहरहाल ट्रक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @NazneenAkhtar23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लोग परेशान हैं सरकार की इस लूट से. एक और यूजर ने लिखा...टोल टैक्स एक तरह का गुंडाराज है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ट्रक वाला बेचारा परेशान हो गया होगा टोल दे देकर.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
Source: IOCL























