Video: स्टेज पर डांस कर रहे दोस्त पर लुटाए पैसे, टीचर ने उतारा चौधरी बनने का भूत
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छात्र को पीट रहे टीचर का वीडियो सामने आया है, इसमें छात्र की गलती पर टीचर को उसे सजा देते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

Student Dance Viral Video: स्कूल (School) में पढ़ने वाले छात्रों (Student) को पढ़ाई के दौरान कई अन्य प्रतियोगिताओं और कल्चरल एक्टीविटी (Cultural Activity) में भाग लेते देखा जाता है. जिसे देख सभी को काफी खुशी होती है, वहीं ऐसे वीडियो अक्सर बचपन की यादें ताजा करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.
वायरल हो रही वीडियो में एक छात्र को स्कूल के फंक्शन के दौरान फेवरेट गाने पर डांस करते देखा जा रहा है. इसी दौरान उसका दोस्त कुछ ऐसी हरकत कर देता है. जिस पर स्कूल के टीचर काफी ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं और स्कूल में सभी के सामने उस छात्र की कुटाई कर देते हैं. छात्र की इस तरह से पिटाई को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
बड़ा चौधरी बन रहा था 😅 pic.twitter.com/ZhimFQDEvi
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 2, 2022
वीडियो को सोशल मीडिया पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक स्कूल फंक्शन के दौरान एक छात्र को स्टेज पर सभी के सामने डांस करते देखा जा रहा है. उसके डांस से उसका दोस्त इतना खुश हो जाता है कि उसकी नजर उतारने चला जाता है. इस पर वहां खड़े पीटी टीचर को काफी गुस्सा आता है और वह छात्र का चौधरी बनने का भूत उतार देते हैं.
दरअसल छात्र की इस हरकत पर पीटी टीचर को काफी गुस्सा आ जाता है और वह सभी के सामने छात्र की काफी बूरी तरह पीटाई कर देते हैं. वहीं वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन को वीडियो पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: लैपटॉप चुराने के बाद ईमेल कर चोर ने मांगी माफी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























