New Zealand: फ्लाइट में बच्चे का पूरा चेहरा मास्क से हो गया कवर, फोटो हुई वायरल
Viral Photo: एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट में पूरे चेहरे पर मास्क (Mask) पहने एक बहुत छोटे बच्चे की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर ने यूजर्स को दो हिस्सों में बांट दिया है.

Trending: कोरोना महामारी (Covid -19) से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग नियमित कर दिया गया. अभी भी कोरोना वायरस का कहर कहीं-कहीं लोगों पर टूट रहा है. इसी वजह से ऐतिहातन लोग मास्क लगाकर ही निकलने में समझदारी समझते हैं. न्यूजीलैंड में एक फ्लाइट में ली गई एक तस्वीर में एक छोटे बच्चे (Toddler) का पूरा चेहरा मास्क से ढका हुआ देखा जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड हेराल्ड के अनुसार, बच्चे की ये तस्वीर 1 जुलाई को ऑकलैंड से वेलिंगटन के लिए एक घरेलू उड़ान में ली गई थी. इस फ्लाइट के दौरान एक गोदी में बच्चे को देखा गया जो बड़ों के साइज का मास्क चेहरे पर पहने रहता है और उसकी छोटी आंखों के लिए मास्क में दो छेंद भी किए गए होते हैं जिससे वो वहां मौजूद लोगों को टुकुर टुकुर देख रहा होता है. ये देखने में बहुत क्यूट भी लगता है.

स्वीट इंटरैक्शन
जेंडर ऑपरमैन (Jander Opperman ) ने ये प्यारी फोटो क्लिक की और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफर ने इसे एक "सुपर-स्वीट इंटरैक्शन" बताया है. आगे उन्होंने बताया कि “बच्चा खुशी से भरा हुआ था, इधर-उधर कूद रहा था और हँस रहा था. इस बच्चे ने विमान से उतरने के इंतजार को थोड़ा और मनोरंजक बना दिया."
मास्क है या आफत
ऑनलाइन ये फोटो शेयर किए जाने के बाद यूजर्स के बीच ये चर्चा का विषय भी बन गई. एक यूजर ने कहा कि अगर मैं इसको ऐसे देखता तो मैं इसका मास्क (Mask) निकालकर फेंक देता, इतना बड़ा मास्क बच्चे को पहनाना गलत है. एक अन्य यूजर ने लिखा ये अविश्वसनीय रूप से दुखद है और दावा किया कि यह "बाल शोषण" का एक उदाहरण है.
ये भी पढ़ें:
Watch: फ्लाइट में बैठी महिला भूल गई अपना पर्स, ग्राउंड स्टाफ ने इस स्टाइल में किया वापस
Watch: ये पेंगुइन है बहुत फ्रेंडली, इस मजेदार वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















