अब शादी में भी टिकट! वेडिंग कॉस्ट निकालने के लिए अजनबियों को बेचे जा रहे पास- भड़क उठे यूजर्स
अब कोई भी जोड़े अपनी शादी के टिकट बेच सकते हैं और जो लोग शादी में जाना चाहते हैं वो पैसे देकर शामिल हो सकते हैं. मतलब, शादी अब सिर्फ परिवार और दोस्तों के लिए नहीं रही, बल्कि अजनबी भी डांस कर सकते हैं.

सोचो, शादी में जाना है, लेकिन किसी ने आमंत्रित ही नहीं किया. ऐसे में क्या होगा अगर कोई आपको शादी का टिकट बेच दे और आप अजनबी होते हुए भी वहां शामिल हो सको? यही सोचकर कातिया लेकर्स्की ने इनविटिन नाम का प्लेटफॉर्म बनाया. अब कोई भी जोड़े अपनी शादी के टिकट बेच सकते हैं और जो लोग शादी में जाना चाहते हैं, वे पैसे देकर शामिल हो सकते हैं. मतलब, शादी अब सिर्फ परिवार और दोस्तों के लिए नहीं रही, बल्कि अजनबी भी डांस कर सकते हैं, मस्ती कर सकते हैं और मजे में हिस्सा ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस कल्चर की काफी चर्चा हो रही है.
शादी के टिकट बेच रहा ये प्लेटफॉर्म
कातिया लेकर्स्की ने इस साल इनविटिन नाम का एक प्लेटफॉर्म शुरू किया. एक दिन, जब वह फ्रांस में शादी में गईं, तो उन्हें और उनके घर वाले लोगों को देखकर लगा कि बहुत से लोग शादी में आमंत्रित नहीं होते. उनकी छोटी बेटी ने पूछा, "हम क्यों नहीं किसी शादी में जा सकते?" और तभी कातिया के दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न शादी के लिए टिकट बेचे जाएं, ताकि जोड़े कुछ पैसे कमा सकें और अजनबी लोग भी शादी में शामिल हो सकें.
टिकट बेचने से निकल रहा शादी का खर्च
अब इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से जोड़े अपनी शादी के लिए टिकट बेच रहे हैं. कुछ लोग पैसे के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि शादी करना महंगा होता है और कुछ लोग इसे मजे और अनुभव के लिए करते हैं. लोग शादी में शामिल होने के लिए सैकड़ों यूरो देने को तैयार हैं. लॉरेन, जो अजनबियों की शादी में गईं, ने कहा कि उनका परिवार छोटा है, इसलिए उन्हें कम शादियों में जाने का मौका मिलता है. उन्हें अलग-अलग शादियों में जाकर सजावट, संगीत और डांस देखना बहुत पसंद है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स बोले...इंसानियत को ले डूबेगा पैसा
कुछ जोड़े अपने अनुभव को और मजेदार बनाने के लिए अजनबियों को बुलाते हैं. उदाहरण के लिए, जेनिफर और उनके पति पाउलो, पेरिस के पास एक देहाती हवेली में अपनी शादी करेंगे. वो अपने परिवार और दोस्तों के लगभग 100 लोगों को बुलाएंगे, लेकिन साथ ही कुछ अजनबियों को भी शामिल करना चाहते हैं. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शादियों को तो पवित्र रहने दो. एक और यूजर ने लिखा...पैसा एक दिन पूरी इंसानियत को बर्बाद कर देगा.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















