टेक्नोलॉजिया... बच्चे ने हैंडपंप से पानी भरने का लगाया ऐसा जुगाड़, यूजर्स बोले - बड़ा खतरनाक है भाई; देखें वीडियो
जनाब का दिमाग इतना शार्प है कि उसने हैंडपंप को जुगाड़ टेक्नॉलॉजी में बदल डाला. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा सा बच्चा अपने छोटे-छोटे हाथों और बड़ी सोच के दम पर ऐसा काम कर देता है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और वाहवाही भी कर रहे हैं. वीडियो में ये बच्चा पानी भरने के लिए हैंडपंप पर पहुंचता है लेकिन उसकी ऊंचाई और ताकत दोनों ही पानी निकालने के लिए कम पड़ती हैं. मगर जनाब का दिमाग इतना शार्प है कि उसने हैंडपंप को जुगाड़ टेक्नॉलॉजी में बदल डाला. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
हैंडपंप चलाने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का दिमाग
बच्चे ने दीवार पर चढ़कर खुद को ऊपर उठाया और फिर सीधे हैंडपंप के हैंडल पर बैठकर उसे झूले की तरह ऊपर नीचे करने लगा और सैकंड्स में पानी का गिलास तैयार. इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहे इस वीडियो ने बता दिया है कि दिमाग बड़ा हो तो शरीर छोटा होना कोई बाधा नहीं. वीडियो में एक छोटा बच्चा गिलास लेकर हैंडपंप पर आता है. वो गिलास को पंप के नीचे सलीके से टिकाकर रख देता है. लेकिन हैंडपंप का हेंडल उसकी पहुंच से बहुत ऊंचा होता है.
बहुत खतरनाक तकनीक है भाई😂😂 pic.twitter.com/UD4KiJdA9i
— The News Basket (@thenewsbasket) July 12, 2025
अब आमतौर पर कोई भी बच्चा ऐसे में हार मान ले, लेकिन ये बच्चा हार मानने वाला नहीं. वो हैंडपंप के पास बनी ईंटों की छोटी दीवार पर चढ़ता है, खुद को बैलेंस करता है और फिर हैंडपंप के हेंडल पर सीधा बैठ जाता है. हैंडल को ऊपर-नीचे झूले की तरह चलाकर पानी निकालता है और कुछ ही सेकंड में गिलास पानी से भर जाता है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @thenewsbasket नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जुगाड़ अच्छा है लेकिन गिरने का रिस्क बहुत है. एक और यूजर ने लिखा...एक गिलास भरने के लिए इतनी मेहनत, लगता है नेता जी बनेंगे ये भाई साहब. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























