Viral Video: बिना हिरण का शिकार किए आगे बढ़ गया टाइगर, जानिए क्या है वजह
Viral Tiger Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाघ बिना शिकार किए, सड़क पर टहलता हुआ जा रहा है जबकि वहीं दो हिरण मौजूद रहते हैं. ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.

Trending Tiger Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के लाखों वीडियो मौजूद हैं. ज्यादातर वीडियो में जंगली जानवरों को शिकार करते देखा जाता है जो तेज़ी से वायरल होते हैं, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा वीडियो देखा है जिसमें जंगली जानवर अपने शिकार को नजरंदर करता हुआ निकल जाए? अगर नहीं तो इस वीडियो में आप ऐसा ही नजारा देखने वाले हैं.
ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में एक बाघ को सड़क पर टहलते हुए देखा जा सकता है साथ ही उसके पीछे दो हिरण भी होते हैं जो आराम से खड़े होते हैं. वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी रमेश पांडे ने 28 सितंबर को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप जंगल में सड़क किनारे मौजूद एक बाघ और उसके पीछे खड़े दो हिरण को देखेंगे.
वीडियो देखिए:
Tigers are truly economical in killing their preys. They don’t kill just for the sake of killing. #TeraiTales #wildlife pic.twitter.com/BTDFNDJJLB
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) September 28, 2022
क्या है इसकी वजह
देखा आपने ये कितना अजीबोगरीब है. किसी वीडियो में पहली बार हिरण को बाघ को घूरते हुए जबकि टाइगर को उल्टी दिशा में उनसे दूर जाते देखा गया है. इसकी वजह क्या है ये आप आईएफएस अधिकारी के दिए कैप्शन से समझ सकते हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि, "बाघ अपने शिकार को मारने में वास्तव में किफायती हैं. वे सिर्फ मारने के लिए नहीं मारते हैं." यहां समझना जरूरी है कि बाघ सिर्फ पेट की भूख शांत करने के लिए शिकार करते हैं. उनका उद्देश्य जानवरों को बेफिजूल मारना नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:
हिरण ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, तेज रफ्तार कार के ऊपर से कूदता हुआ निकल गया, Video देखिए
Funny Video: सुपरमार्केट में घुसा भूखा भालू, प्यारे चोर ने चुराई कैंडी और चिप्स
Source: IOCL























