Watch: घने जंगल के बीच अपनी मां से लिपटा नजर आया शावक, वीडियो देख पिघल जाएगा दिल
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ के शावक को उसकी मां के गले लगते और खेलते देखा गया है.

Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वाले यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी पसंद के वीडियो को तेजी से शेयर करते देखे गए हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शावक को उसकी मां से लिपटते और खेलते देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघला रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाघ और उसके बच्चे के बीच बेहद प्यारे पलों को कैद किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में बाघ के शावक को अपनी मां को गले लगाए देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह अपनी मां के साथ खेलता भी दिख रहा है. जिसके बाद वीडियो में बाघिन को अपने बच्चे को दुलारते और पुचकारते देखा गया है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इसे शेयर कर रहे हैं.
My favourite tiger moment of 2020...
— Subbiah Nallamuthu (@nalla33) December 31, 2020
Fourteen year long journey in the majestic world of tigers.....I feel immense gratitude for the opportunity to produce signature content on these magnificent creatures.
Here is a new face to add to the wonderful tiger characters... pic.twitter.com/w6y3ooTAlu
वीडियो को निर्देशक, निर्माता और सिनेमेटोग्राफर सुब्बैया नल्लामुथु ने शूट किया है, जिसके बाद उन्होंने 31 दिसंबर, 2020 पर नए साल की शुरूआत से पहले शेयर किया था. जिसके बाद भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया है. फिलहाल अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: किसान ने गायों को दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए पहनाया करिश्माई चश्मा, हुआ मालामाल
सोशल मीडिया पर सुब्बैया नल्लामुथु के शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज तो वहीं भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा शेयर किए गए इसी वीडियो को 7 हजार 5 सौ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुधा रमन ने कैप्शन दिया 'जंगल से शुद्ध प्यार को शेयर कर रहे हैं, दुनिया प्यार से भरी है. हमें केवल सद्भाव की जरूरत है. मिस्टर सुब्बैया नल्लामुथु द्वारा भावनाओं को खूबसूरती से कैद किया गया है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















