Video: मौत तय थी ब्रो! मच्छरदानी ने बचा लिया, वीडियो देख बोले लोग- खून की बूंद भी नहीं मिलती
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में मच्छरदानी के अंदर एक व्यक्ति नजर आ रहा है और मच्छरदानी के बाहर हजारों मच्छर दिखाई दे रहे हैं.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मच्छरदानी के बाहर हजारों मच्छर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मच्छरदानी के अंदर एक व्यक्ति और उसका कुत्ता नजर आ रहे हैं, जबकि मच्छरदानी के बाहर मच्छरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि यह डरावना लग रहा है. अगर मच्छरदानी में एक भी छेद होता तो व्यक्ति की मौत तय थी.
युवक की जान को भी खतरा नजर आ रहा
वीडियो की शुरुआत में मच्छरदानी के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. मच्छरदानी के बाहर हजारों मच्छर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि क्षेत्र में मच्छरों की संख्या कितनी ज्यादा है. वीडियो में मच्छरदानी के छेद को भी दिखाया गया है, जहां से मच्छर अंदर घुस सकते हैं. वीडियो में देखा गया कि मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन ये कितना खौफनाक दृश्य है, जिसमें युवक की जान को भी खतरा नजर आ रहा है.
अगर मच्छरदानी में एक भी छेद होता तो व्यक्ति की मौत तय थी। pic.twitter.com/RMqqlCNBq3
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) August 28, 2025
वीडियो को लोगों ने भी बहुत शेयर किया
इस वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय दी है. कई यूजर्स ने मच्छरों की संख्या को देखकर हैरानी जताई. यह वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि मच्छरों से कैसे खतरा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का सही उपयोग करना कितना जरूरी है, यह वीडियो इसका उदाहरण है. लोगों ने कहा कि मच्छरदानी में छेद होना कितना खतरनाक हो सकता है. लोगों ने कहा कि मच्छरदानी के अंदर बैठा युवक कितना हिम्मतदार है. उसके चेहरे पर कोई डर नजर नहीं आ रहा है. इस वीडियो को लोगों ने भी बहुत शेयर किया है और जिसने भी ये वीडियो देखी है वो हैरान रह गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























