Watch: फरारी की रफ्तार ने पार्किंग में खड़ी कारों को उड़ाया, वीडियो देख चौंक गए लोग
वाहन चालक कार में सवार होकर अपनी रफ्तार में भागते रहते हैं, यह भी नहीं देखते की सामने है क्या. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार ने अपनी रफ्तार से पार्किंग में खड़ी कारों को टक्कर मारी

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता है. लेकिन कभी-कभी इन वीडियो में लोगों की कुछ ऐसी हरकत भी कैद हो जाती है. जो बेहद हैरान करने वाली होती है. जी हां, इस वीडियो में भी ऐसा ही है. जहां फरारी ने पार्किंग में खड़ी कारों को जोरदार टक्कर मार दी.
ये वीडियो UK का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे अचानक से एक SF90 फरारी कार तेज रफ्तार में आती है और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से जा टकराती है. इसके बाद मानो लगता है की इस एक्सीडेंट के बाद कोई नहीं बचा तभी फरारी में से उसका ड्राइवर बाहर निकलता है और खड़ा हो जाता है. हालांकि, जिसने टक्कर मारी उसकी खुद की कार बुरी तरह टूट जाती है.
आप भी देखिए यह वीडियो -
OUCH!!!
— Zero2Turbo (@Zero2Turbo) May 30, 2022
Ferrari SF90 smashes into parked cars in the UK.
Luckily no one was injured but apparently, the driver left the scene shortly after... pic.twitter.com/AryXUq6lS3
लापरवाही के कारण हुआ एक्सीडेंट
यह एक्सीडेंट असंतुलन खोने एवं लापरवाही के कारण हुआ. इस आगे की कार में कोई होता तो वह बुरी तरह घायल हो सकता था. लेकिन गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थी तो किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. इस वीडियो को देखने के बाद ये तो साफ हो गया है की हमें हमेशा सावधानी से कार चलानी चाहिए. क्योंकि एक लापरवाही हमारी और दूसरों की जान भी ले सकता है. चाहे सड़क हो या पार्किंग एरिया हादसे बता के दस्तक नहीं देते. इसलिए हमेशा ध्यान रखें.
ये वीडियो ट्विटर के zero2turbo हैंडल से अपलोड किया गया है. ये वीडियो 29 सेकंड का है. इस वीडियो को कई लोगों ने रीट्वीट भी किया है. लोगों ने इस वीडियो पे अपनी अलग - अलग प्रतिक्रिया भी दी हैं और इसे रीट्वीट कर लोगों को अवेयर भी कराया है.
यह भी पढ़ें:
Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























