Video: ड्राइव करते वक्त 1 सेकंड की झपकी भी होती है खतरनाक, देख लो ये वीडियो, ऐसा होता है हाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार ड्राइवर की अचानक आंख लगने की वजह से कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Social Media Viral Video: लंबे समय तक ड्राइविंग करते हुए अक्सर ऐसा देखा गया है कि ड्राइव करने वाले की अचानक आंख लग जाती है. माइक्रोस्लीप की यह खतरनाक स्थिति ड्राइविंग या कोई भी फोकस का काम करने के दौरान जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनकी आंख कब लग गई. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग करते समय एक व्यक्ति की आंख लग गई और कार बहुत बुरी तरह पेड़ से जाकर टकरा गई.
देखें हादसे का खतरनाक वीडियो
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में चार लोग सवार हैं और कार ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाती है, जिसके कारण कार का बैलेंस बिगड़ जाता है. वीडियो में देखा गया है कि कार में सवार बाकी लोग कार को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार आगे जाकर एक पेड़ से टकरा जाती है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने वाला शीशा टूट गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
Micro sleep 🥱😴 while driving is very dangerous!
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) September 18, 2025
It lasts only a few seconds but the outcome can be anything.
Take enough breaks while driving to avoid it. pic.twitter.com/3G7Dqfw3nK
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. कई लोगों ने इस भयावह हादसे को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि कार में सवार लोग इस हादसे के बाद भी सुरक्षित बच गए. कुछ सेकंड की नींद के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. ये पूरी घटना कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























