Video: बाल-बाल बच गए भाईसाहब! दो सांडों की लड़ाई के बीच फंसा बाइक वाला, देखें वीडियो
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के हटा शहर में दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई होने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों के बीच लड़ाई के चलते एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बची. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा शहर में एक गली में आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई का खतरनाक दृश्य सामने आया है. यह खतरनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो सांडों की आपसी भिड़ंत और उस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की बाल-बाल जान बची. इस घटना के होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. लोगों ने प्रशासन से आवारा जानवरों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
सांडों की चपेट में आने से बचा बाइक सवार
हटा शहर की गली में 20 जुलाई को दोपहर के समय दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए. सीसीटीवी फुटेड और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों सांड एक-दूसरे से बहुत बुरी तरह लड़ते दिखाई दे रहे हैं. उनकी लड़ाई इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इस लड़ाई को दौरान एक बाइक सवार उस गली से जा रहा था, लेकिन गनीमत रही की वह सांडों की चपेट में आने से बच गया. अगर वह थोड़ा भी करीब आता तो उसकी जान भी जा सकती थी.
View this post on Instagram
लड़ाई के कारण गली में अफरा-तफरी मची
पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि सांडों की लड़ाई के कारण गली में अफरा-तफरी मच गई. सांड एक-दूसरे को धक्का मारते हुए सड़क पर इधर-उधर भाग रहे थे, जिससे आसपास के वाहनों और लोगों को खतरा पैदा हो गया. इस घटना में कोई बड़ा हादसा या नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना हटा में आवारा मवेशियों की बढ़ती समस्या को उजागर करती है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















