बिहार के टीचर ने शराब से कनेक्ट किए मुहावरे, ऐसे उदाहरण देख आपको भी चढ़ जाएगा नशा
बिहार के एक स्कूल में हिंदी पढ़ाते हुए टीचर ने मुहावरों को शराब और उससे होने वाले नशे से जोड़कर बच्चों को समझाया है, जिसके बाद टीचर को नोटिस जारी कर दिया गया है.
Trending News: शिक्षक और बच्चों का रिश्ता दुनिया में मां बाप के रिश्ते के बाद सबसे ज्यादा मजबूत होता है. टीचर्स का यही मोटिव रहता है कि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें और उन्हें अच्छे संस्कार में ढालें. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया. जहां पढ़ाते हुए शिक्षिका अपने बच्चों को शराब पीने के लिए मोटिवेट कर रही है. हिंदी पढ़ाते हुए टीचर ने मुहावरों को शराब और उससे होने वाले नशे से जोड़कर बच्चों को समझाया है, जिसके बाद टीचर को नोटिस जारी कर दिया गया है.
हिंदी मुहावरों को शराब से जोड़ा
बिहार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने चौथी क्लास के बच्चों को हिंदी मुहावरों को समझाने के लिए शराब का उदाहरण देकर लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया. पूर्वी चंपारण के ढाका ब्लॉक के जमुआ मिडिल स्कूल में, महिला सरकारी शिक्षिका को "हाथ-पैर फूलना" जैसे मुहावरे सिखाते हुए कैमरे पर पकड़ा गया, जिसका अर्थ है समय पर शराब न मिलना और "कलेजा ठंडा होना" का अर्थ है शराब पीना. उन्होंने मुहावरे "नेकी कर दरिया में डाल" का अनुवाद इस प्रकार किया कि अच्छा करो और दोस्तों को मुफ्त शराब के लिए इनवाइट करके भूल जाओ.
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल
टीचर को दिया नोटिस
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ब्लैकबोर्ड का फोटो दिखाया गया है, जो इंटरनेट पर जल्द ही वायरल हो गया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को गुस्सा दिला दिया है. माता-पिता और अधिकारी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि यह चौंकाने वाला तरीका बच्चों की शिक्षा की गंभीरता को कमजोर कर रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बेतुके पढ़ाई के तरीके ने जिला शिक्षा अधिकारी को काफी असहज कर दिया है. औपचारिक प्रतिक्रिया में अधिकारी ने विनीता कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा और उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूछा है.
यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
बिहार में लागू है शराबबंदी
ऐसे समय में जब बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है और छपरा, सिवान और गोपालगंज में 40 लोगों की जान जा चुकी है, ऐसे में बच्चों को शराब के माध्यम से मुहावरे समझाना एक गंभीर मसला है. इस बारे में जब ढाका के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने न सिर्फ लेडी टीचर का नाम बताया बल्कि यह भी बताया कि वो फोन करके माफी मांग चुकी हैं. फिर भी उन्हें नोटिस जारी किया गया है. वहीं जमुआ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुलेखा झा ने लेडी टीचर की इस हरकत पर दुख जताया.
यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल