Deer Rescue: वन विभाग की टीम ने कुंए में गिरे हिरण का किया रेस्क्यू, वीडियो ने जीता दिल
Deer Rescue Viral Video: सोशल मीडिया पर हिरण के रेस्क्यू का दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुंए में गिरे एक हिरण का बचाव कर उसे निकाल कर जंगल में आजाद करते देखा जा रहा है.

Deer Rescue in Tamil Nadu: एक ओर जहां रोजाना गर्मी का पारा तेजी से ऊपर चढ़ते ही जा रहा है. वहीं इससे परेशान जीवों को गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते देखा जाता है. इस कारण कई बार कुछ जीवों की जान पर बन आती है. गर्मी के कारण परेशान जानवर अक्सर पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए इंसानी बस्तियों के आस-पास पहुंच जा रहे हैं.
दरअसल हाल ही में एक आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक हिरण के रेस्क्यू की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. ये देख यूजर्स काफी राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू हमेशा ही अपने ट्विटर अकाउंट पर जानवरों और उनके रेस्क्यू से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल उनके इस नए वीडियो में दिखाई दे रहा रेस्क्यू ऑपरेशन तमिलनाडु के तिरुवल्लूर शहर में हुआ था.
Safe rescue and release of a Spotted Deer from an open well by the Forest Dept with assistance from the Fire & Rescue personnel. Well done DFO, Tiruvallur and Team 👍 Every life is precious #TNForest #rescue pic.twitter.com/eudlGHe8Hn
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) May 11, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हिरण को वन विभाग टीम रेस्क्यू कर जंगल में आजाद करते देखा जा रहा है. कैप्शन में सुप्रिया साहू ने लिखा- 'फायर और रेस्क्यू टीम के साथ वन विभाग की टीम ने एक खुले कुएं से एक चित्तीदार हिरण का सुरक्षित रेस्क्यू किया.' इसके साथ ही उन्होंने तिरुवल्लुर के डीएफओ और रेस्क्यू कर रही टीम को शाबाशी भी दी है. उन्होंने कहा है कि हर जीवन अनमोल होता है.
वीडियो के साथ ही उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की है. एक में हिरण को खुले कुएं में फंसा हुआ देखा जा सकता है. जबकि दूसरे में एक बचावकर्मी को कुंए में फंसे हिरण को बचाने के लिए कुएं में उतरते हुए दिखाया गया है. फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























