Watch: हैरतअंगेज अंदाज में डॉगी ने रोलर-स्केट्स पर दिखाया अपना जलवा, दिल जीत लेगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर एक क्यूट डॉगी हर किसी को अपने हुनर का दीवाना बनाते देखा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ते को रोलर स्केटिंग करते देखा जा रहा है.

Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन पालतू जानवरों के दिल जीत लेने वाले हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. अक्सर हम अपने पालतू जानवरों को घरों के अंदर खेलते देखते ही होंगे लेकिन अगर वह घर से बाहर निकल बिल्कुल इंसानों की ही तरह कुछ हैरतअंगेज खेल पर अपने हाथ आजमाते नजर आएं तो हर किसी को इसे देख काफी हैरानी होती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्यूट डॉगी का रोलर-स्केट पर करतब दिखाते वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान नजर आ रहा है. वीडियो में कुत्ते का ढेर सारा स्वैग देखकर हर किसी का चेहरा खिल गया है. वीडियो में प्यारे कुत्ते को ढलानों पर रोलर स्केट पर करतब दिखाते हुए देख कर नेटिजन्स काफी प्रभावित हो रहे हैं.
The real star.. 🛹 pic.twitter.com/pL7Cvu6rFK
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 11, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक डॉगी को रोलर स्केट को अपने साथ लेकर जाते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल इसके साथ ही वह सभी को हैरान करते हुए रोलर-स्केट की सवारी करते नजर आता है, जिसे देख उसे चियर करने लगता है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन में उस डॉगी को 'रियल स्टार' बताया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही कई यूजर्स अपने रिएक्शऩ देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि वह इस अद्भुत डॉगी को पालना पसंद करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली को छेड़ना डॉगी को पड़ा महंगा, देखकर मालिक के उड़ गए होश
Watch: महिला ने रेलवे स्टेशन पर किया ऐसा डांस, ट्रेन से उतरकर देखने लगे लोग!
Source: IOCL























