पति ने नौकरी छोड़ पत्नी का दिया साथ, आज महिला की दुनिया में है अलग पहचान, कमाती है करोड़ों रुपये
Alex Hirschi ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. रेडियो की नौकरी छोड़ने के बाद एलेक्स की पूरी जिंदगी ही बदल गई. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. सोशल मीडिया पर कुल 7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं.

सोशल मीडिया की सेंसेशन Supercar Blondie का नाम तो सुना ही होगा आपने, अगर नहीं सुना तो हम आपको बता देते हैं. रेडियो की दुनिया में एक अच्छा नाम कमाने वाली Supercar Blondie की कहानी बहुत दिलचस्प है. उनका असली नाम एलेक्स हिरशी है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं.
फेसबुक पर उनके वीडियो को महज कुछ समय के अंदर करोड़ों व्यूज आते हैं. केवल फेसबुक पर उन्हें 4 करोड़ से ज्यादा फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया स्टार बनने से पहले सामान्य रेडियो की नौकरी करती थीं. लेकिन आज एलेक्स ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वह कारों के रिव्यू के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
View this post on Instagram
वीडियोज में वह दुनिया की सबसे महंगी कारें ड्राइव करती भी दिखती हैं. वहीं, कारों के स्टंट से जुड़े वीडियो भी पोस्ट करती हैं.एलेक्स शादीशुदा हैं. उनकी शादी निक हिरशी से हुई है. निक हिरशी कैमरा मैन है इससे पहले निक बैंकर थे. लेकिन पत्नी की इस प्रतिभा को देखते हुए अपनी नौकरी छोड़ दी और पत्नी की केंटट में ही मदद करते हैं. एलेक्स हिरशी को पूरा सपोर्ट करते हैं.
Alex Hirschi ऑस्ट्रेलिया के क्वींडसलैंड की रहने वाली हैं. रेडियो की नौकरी छोड़ने के बाद एलेक्स की पूरी जिदंगी ही बदल गई. Gocompere की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में एलेक्स ने एक साल के अंदर स्पॉन्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी यानी कि लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें –
फुल टाइम नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया पार्ट टाइम काम, अब कमा रहीं लाखों रुपये
अनोखी है ये कार! इसके ऊपर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, स्वमिंग पूल सहित कई सविधाएं मौजूद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















