Video: स्ट्रीट परफॉर्मर ने दी कमाल की परफॉर्मेंस, यूजर हुए फैन
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आई है, इसमें एक शख्स को करतब करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

Street Artist Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सड़क किनारे अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वहीं वीडियो को देख आधे से ज्यादा यूजर्स वीडियो को देख दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे वीडियो में एक स्ट्रीट आर्टिस्ट को अपना हैरतअंगेज करतब परफॉर्म करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह शख्स बड़ी ही आसानी से एक मुश्किल से दिखने वाले टास्क को देखते ही देखते पूरा कर लेता है. वहीं यूजर्स इस वीडियो में शख्स के लचीले शरीर और मुश्किलों से घिरे होने के बाद भी टास्क को पूरा करने पर शख्स की सराहना कर रहे हैं.
अपनी कीमत को जानो, वरना लोग सस्ते में लूट लेंगे..#viralmesum #ViralVideos #StreetFighter #StreetFighter6 pic.twitter.com/QAjH54Q7tQ
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 8, 2022
वायरल हुई वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को सड़क किनारे हैरतअंगेज कारनामा करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह दो रॉड के बीच रखे पोल के नीचे से सरकता दिख रहा है. इस दौरान शख्स के नीचे नुकीले कीलों का जाल भी बिछा हुआ है. अगर शख्स अपने स्टंट में फेल होता है तो किसी भी वक्त कीलें उस शख्स को चुभ सकती हैं.
शख्स ने दिखाया करतब
फिलहाल शख्स बड़ी ही आसानी से अपने लचीले शरीर का फायदा उठाते हुए धीरे-धीरे उसके नीचे से सरकते हुए उसे पार कर लेता है. जिसे देख वहां खड़े लोग तालियां बजाने लगते हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स पहली नजर में इस पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स इस वीडियो को कई बार देखने को मजबूर हो गए हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है, जिसे यूजर्स शेयर करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पार्टी में बंदे को बहुत जोर से आया डांस, भांगड़े की बीट पर किया धमाल
Source: IOCL






















