Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, कुत्ते की पीठ पर गिलहरी ने छुपाया अपना खाना
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गिलहरी का वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में गिलहरी को कुत्ते की पीठ पर खाना छुपाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान है.

Squirrel Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर पालतू जानवरों (Pet Animals) के कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आ रहे हैं. लोग अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. इस दौरान वह उनकी कुछ फनी और प्यारी हरकतों को कैमरे पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ लोग कई अलग प्रकार के जानवरों को पालतू बना रहे हैं, इसके कारण उनके बीच काफी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती रहती है.
हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गिलहरी (Squirrel) का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें वह घर के अंदर पालतू कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही है. गिलहरियां अक्सर गर्मियों के दिनों में अपने खाने को स्टोर करते देखी जाती है. इस दौरान वह पेड़ की छाल और मैदान में जमीन के नीचे खाने को स्टोर करके रखती हैं.
View this post on Instagram
कुत्ते की पीठ पर खाना छुपा रही गिलहरी
घर के अंदर दिख रही यह पालतू गिलहरी भी खेल-खेल में अपने खाने को कुत्ते की स्किन पर छुपाने की कोशिश करते देखी जा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि गिलहरी पालतू कुत्ते की पीठ पर उसके घने बालों के बीच अपने मुंह से एक नट को निकाल कर छुपाने की कोशिश कर रही है. गिलहरी का मासूमियत देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वहीं इस दौरान कुत्ता भी अपनी दोस्त की हरकतों को बड़ी ही खामोशी से निहारते देखा जा सकता है. जिसके एक्सप्रेशन ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी प्यार मिल रहा है. वहीं यह तेजी से वायरल (Viral Video) भी हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 3 लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपने प्यारे रिएक्शन इस वीडियो पर देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
विदेशों में भी नवरात्रि की धूम, Time Square पर गरबा करती महिलाओं का Video वायरल
मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























