खुराफाती अंदाज में नशीले पदार्थ की हो रही थी तस्करी, स्मगलिंग का तरीका देख चकरा जाएगा दिमाग
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खुराफाती तस्करी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को दो प्लेटों के बीच नशीले पदार्थ की तस्करी करते देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों रोमांच और मनोरंजन से भरे वीडियो की भरमार देखी जाती है. आए दिन कई तरह के रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जाते हैं. वर्तमान समय में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है, स्मगलिंग करने के नए-नए तरीके भी उतनी ही तेजी से इजाद किए जा रहे हैं. कई बार अपराधियों को स्मगलिंग करते हुए पकड़ लिया जाता है तो कई बार तस्करी करते समय लोगों की धरपकड़ हो जाती है.
हाल ही के दिनों में विदेशों से भारत में बड़ी मात्रा में अवैध नशे की सामाग्री की स्मगलिंग को पकड़ा गया है, जिसमें तस्करों के नए-नए तरीके देख हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर पकड़े गए अपराधियों के साथ ही स्मगलिंग करने के तरीकों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकराते दिख रहा है.
View this post on Instagram
बीते दिनों तस्करों को मूंगफली के अंदर और बड़े-बड़े लकड़ी के लट्ठों के अंदर अवैध सामग्री की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल हाल ही में वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स को डिनर सेट की प्लेटों में नशीले पदार्थ की तस्करी करते देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स को प्लेटों को तोड़ते देखा जा रहा है.
प्लेटों को तोड़ने के दौरान उसके अंदर से काली पन्नी में लिपटे नशीले पदार्थ को देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वहीं यूजर्स तस्करी के इस अजीबोगरीब तरीके को देख काफी हैरान हो रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. जिसे देख हैरान हो रहे यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पक्षी की चोंच में तड़पता दिखाई दिया जहरीला सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
हॉलीवुड अंदाज में दिखाई दिए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन, लुक के कारण बन रहे मीम्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























