शख्स ने बनवाया 6 पैक एब्स का टैटू... Video देख असली-नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गर्मियों में अपनी जिम वाली बॉडी दिखाने के लिए एक शख्स ने सिक्स-पैक एब्स का टैटू बनवाया, जिसे देखकर किसी की भी हैरानी होगी.

Trending Tattoo Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कभी-कभी बहुत अजीबोगरीब और अनोखी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं. यहां लोग अक्सर कुछ बहुत ज्यादा क्रिएटिव भी करते हुए नजर आते हैं, जो लोगों को चौका भी देते हैं. टैटू का इस्तेमाल लोग अपनी बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स पर डिफरेंट डिजाइन बनवाकर करते हैं, लेकिन टैटू बनवाने का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे. एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसे अपने पेट पर सिक्स पैक एब्स की डिजाइन वाला टैटू बनवाते हुए देखा गया है.
आपने लोगों को तरह-तरह की डिजाइन वाले टैटू अपने शरीर पर बनवाते हुए देखा होगा. हाल ही में एक ऐसा भी वीडियो आमने आया जहां एक शख्स ने अपने फेवरेट शूज की डिजाइन अपने पैरों पर बनवा ली. इसी कड़ी में एक अन्य अनोखे टैटू का वीडियो सामने आया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. गर्मियों में जिम जाकर पसीना बहाने और अपने डाइट में बदलाव लाने से बचने के लिए एक शख्स ने अपने पेट पर सिक्स-पैक-एब्स का टैटू बनवाकर सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में आप इस शख्स को सिक्स पैक वाला टैटू अपने पेट पर बनवाते हुए देख सकते हैं, जिसके बाद ये टैटू सचमुच असली के सिक्स पैक एब्स की तरह ही प्रतीत होता दिखाई देता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या कहा टैटू आर्टिस्ट ने...
दरअसल ये शख्स हमेशा से सिक्स-पैक रखना चाहता था, लेकिन वह जिम जाने या डाइटिंग करने से परहेज करता था. इसलिए, उसने सिक्स-पैक टैटू बनवाने का फैसला किया ताकि वो गर्मियों में अपनी सुडोल दिखने वाली बॉडी को फ्लॉन्ट कर सके. मैनचेस्टर के टैटू कलाकार गुंथर ने बताया है कि, "मैं इस टैटू को करने के लिए उत्साहित था क्योंकि मैंने पहले किसी को ऐसा करते देखा है, लेकिन यह वास्तविक नहीं लग रहा था और यह बुनियादी काली रूपरेखा थी. इसलिए, मैंने इस चैलेंज को लेने और इसे पूरी तरह अलग तरीके से करने का फैसला किया. यह मेरे सबसे असामान्य अनुरोधों में से एक रहा है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार था"
ये भी पढ़ें: अपने फेवरेट जूतों से अलग नहीं होना चाहता था... तो पैर पर बनवा डाला उसका टैटू!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























