दुकान लूटने घुसे लुटेरों का दुकानदार ने बनाया भूत! पहले शटर में किया बंद फिर किया खेला- वीडियो वायरल
दुकान का दुकानदार अपनी चतुराई और फुर्ती दिखाता है और एक पल में शटर गिराकर बाहर भाग जाता है. अब लुटेरे दुकान के अंदर बंद हो जाते हैं और उनका बाहर जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो चुका है.

कभी-कभी असली जिंदगी की घटनाएं इतनी फिल्मी होती हैं कि स्क्रिप्ट राइटर भी सोचता रह जाए कि ये सीन कैसे लिखा जाए. दिल्ली की एक व्यस्त गलियों में एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में कुछ ऐसा हुआ कि हर देखने वाला हैरान और रोमांचित रह गया. दो लुटेरे, चेहरे पर नकाब और हाथों में इरादा, दुकान में घुसते ही अपनी योजना पूरी करने में जुट गए. लेकिन जैसे ही वो दुकान में कदम रखते हैं, दुकान का दुकानदार अपनी चतुराई और फुर्ती दिखाता है और एक पल में शटर गिराकर बाहर भाग जाता है. अब लुटेरे दुकान के अंदर बंद हो जाते हैं और उनका बाहर जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो चुका है.
दुकान लूटने घुसे लुटेरों की आ गई शामत
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो लुटेरे रेडिमेड कपड़ों की दुकान में लूट की नीयत से घुसते हैं. इनमें से एक का चेहरा नकाब से ढका हुआ था. जैसे ही दोनों दुकान में प्रवेश करते हैं, दुकानदार तुरंत शटर गिराकर लुटेरों को दुकान में बंद करके पुलिस के पास भाग जाता है. जिसके बाद दोनों लुटेरों की शामत आ जाती है, दोनों बाहर निकलने के लिए खूब जतन करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता. आखिर में दुकानदार पुलिस को अपने साथ लेकर आता है और दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. वीडियो में पुलिस वाला लुटेरों पर गोली भी चलाता दिखाई दे रहा है.
Generous owner gave them full uninterrupted access but now they are panicking 🤭😅 pic.twitter.com/QR7UlmPZEm
— Kgoshi Ya Lebowa (@Mothematiks) August 11, 2025
दुकान बंदकर भागा शख्स, बुला लाया पुलिस
लुटेरे शटर खोलने और बाहर निकलने के कई प्रयास करते हैं, लेकिन हर बार नाकाम रहते हैं. दुकानदार जब शटर बंद करके भागता है तो लुटेरों के चेहरे का रंग उड़ जाता है. वो दुकान के रोशनदान से भी निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन बुरी तरह से नाकाम हो जाते हैं. उनकी बॉडी लेंग्वेज से लग रहा है कि दोनों से बहुत बड़ी गलती हो गई है. लूटने आए थे, अब पकड़े गए तो पहले का लूटा हुआ भी देना पड़ेगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे लेकर अब यूजर्स अपने कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @Mothematiks नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज ने लिखा...इन लोगों पर किन धाराओं में मुकदमा चलेगा? एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों की आज शामत आ गई, अब कभी लूट करने नहीं घुसेंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बैंड बज गया भाई, कांड हुआ होगा जमकर.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















