ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी के उड़ गए परखच्चे, कार से टक्कर के बाद ऐसे बची जान
Viral Video: एक शख्स को ओवर टेक करना तब भारी पड़ गया जब उसकी स्कूटी एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, इसके बाद का मंजर आपका दिल दहला देगा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

Trending Video: भारत में आए दिन सड़क हादसों में हजारों जानें जाती हैं. इनमें से ज्यादातर हादसे शराब पीकर वाहन चलाने से होते हैं तो वहीं लापरवाही भी एक बड़ा कारण है. लेकिन कई बार इंसान ओवरटेक करने के चक्कर में मारा जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को ओवर टेक करना तब भारी पड़ गया जब उसकी स्कूटी एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, इसके बाद का मंजर आपका दिल दहला देगा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेगा हाईवे पर ट्रैफिक चल रहा है. सड़क सिंगल लेन की है और वहां पर ओवरटेक करना खतरनाक लग रहा है. तभी कैमरा फ्रेम में एक स्कूटर सवार आता है और वह अपने आगे चल रही कार को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी स्कूटी टकरा जाती है और वह दूर जाकर गिरता है, इस दौरान कार और स्कूटर को भी भारी नुकसान होता है.
Bikers have this habit of tailgating bigger vehicles and suddenly pop-up to overtake them.
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) September 11, 2024
What's your strategy to avoid crashes with them?
Similar clips are in the tweets below 👇 pic.twitter.com/yOgsrcBiI6
यह भी पढ़ें: नई बाइक लेने पर शख्स ने टायर से ही कटवाया केक, वीडियो देखकर लोग बोले- अब मुंह भी मीठा करवा ही दो
बाल बाल बचा स्कूटी सवार
हादसे के दौरान शख्स स्कूटी के साथ साथ अच्छी किस्मत को भी साथ लेकर चल रहा था. जिस दौरान हादसा हुआ उस वक्त गनीमत रही कि कार ने स्कूटी को साइट से टक्कर मारी, जिससे स्कूटर सवार को वहां से हटने का समय मिल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ जाते हैं तो वहीं शख्स स्कूटी छोड़ सड़क के साइड में जाकर गिर जाता है. गनीमत ये रही कि शख्स के पीछे से उस वक्त कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरा व्हेल मछली जैसी शक्ल वाला प्लेन, देखते ही हैरान रह गए लोग
यूजर्स ने किए कमेंट
वीडियो को @DriveSmart_IN नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कार मालिक के लिए बुरा लग रहा है, उसे अब डेंटिंग पेंटिंग का खर्चा होगा. एक और यूजर ने लिखा...मूर्ख आदमी के हाथ अच्छी किस्मत लगी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....चमत्कार आज भी होते हैं.
यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























