सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला, सोशल मीडिया पर लोग उनकी सिक्योरिटी टीम को कर रहे हैं ट्रोल
Saif Ali Khan Attacked: बाॅलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनके घर में मौजूद सिक्योरिटी टीम की हो रही है जमकर ट्रोलिंग. देखें ट्वीट्स.

Saif Ali Khan Attacked: 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड के लिए एक बेहद बुरी खबर लेकर आई. पटौदी के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हो गया. चोरी के इरादे से घर में घुसे हमलावरों ने सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला किया. हमला इतना तेज था कि इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है. सैफ अली खान की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उनके फैंस की और बाकी लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी सिक्योरिटी टीम को किया जा रहा है ट्रोल.
सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला
सैफ अली खान अपनी पत्नी और अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं. बृहस्पतिवार यानी 16 जनवरी को सुबह 3:00 बजे के करीब उनके घर में चोर दाखिल हुए. जिन्होंने उनकी नौकरानी पर हमला किया. उनकी हाउस हेल्प और हमलावरों के बीच हो रही झड़प से सैफ अली खान की नींद टूटी और इसके बाद वह कमरे से बाहर निकले. इतने में ही हमलावरों ने सैफ अली खान पर तेज धार चाकुओं से छह वार कर दिए. उनकी बाईं कलाई, सीने और पीठ में जख्म हो गए. इसके बाद में मुंबई के लीलापति अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल सैफ अली खतरे से बाहर हैं. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के फैंस और बाकी लोग उनकी सिक्योरिटी टीम को ट्रोल कर रहे हैं.
सिक्योरिटी टीम को किया जा रहा है ट्रोल
बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय बिता चुके छोटे नवाब यानी सैफ अली खान ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनके घर में मौजूद सिक्योरिटी टीम की हो रही है जमकर ट्रोलिंग.
यह भी पढ़ें: लड़की नहीं पट रही तो न लें टेंशन, अकेलेपन का इलाज करने आई AI गर्लफ्रेंड, यूजर्स ने ऐसे ली मौज
कुछ फैंस सैफ की सलामती की दुआ मांग रहे है. तो वहीं कुछ फैंस उनकी सिक्योरिटी को ट्रोल कर रहे हैं. जैसा कि एक मीम के सहारे इस यूजर ने किया है.
Security guard at #SaifAliKhan's residence pic.twitter.com/hBFgmrdyii
— Byomkesh (@byomkesbakshy) January 16, 2025
इस यूजर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सीन को सैफ अली खान की सिक्योरिटी टीम के साथ कंपेयर करके ट्रोल किया है.
Security personnel at Saif residence while he was getting attacked 🔪#SaifAliKhan pic.twitter.com/hhD3lIGWSN
— Justsaying (@WhyJustsaying) January 16, 2025
इस यूजर ने भी सैफ के घर पर पहरा देने वालों सिक्योरिटी गार्ड्स को ट्रोल किया है.
#SaifAliKhan pic.twitter.com/CGyXUhLriL
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय शख्स ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल! लगा इतना जुर्माना कि खरीद लेंगे नई कार, जानिए पूरा मामला
इस यूजप ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन जरिए सैफ के घर के सिक्योरिटी गार्ड्स को ट्रोल किया है.
Saif Ali Khan Security Guard..😭 #SaifAliKhan pic.twitter.com/dPzyLTeV13
— Jo Kar (@i_am_gustakh) January 16, 2025
इस यूजर ने सलमान और उनके बाॅडीगार्ड शेरा की तस्वीर को पोस्ट करके सैफ की सिक्योरिटी टीम को ट्रोल करने की कोशिश की
haan bhai badhwa le🗿 #SaifAliKhan pic.twitter.com/T4WlaDFzHI
— खुरपेंच (@khurpenchh) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: भोपाल में आया चड्ढी चोर! महिलाओं के अंडरवियर होते हैं निशाने पर, यूजर्स ने दिए बचने के टिप्स
Source: IOCL





















