Watch: बंदूक दिखाकर बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे दो लुटेरे, फिर अपनी ही बाइक छोड़कर भागने को हुए मजबूर
Viral Video: बाइक सवार दो शख्स द्वारा बाइक लूटने की कोशिश करने का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. यहां लुटेरों के साथ जो होता है वो चौंका देने वाला है.

Two robbers video: चोरी और लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत फैल जाती है. कितनी ही बार ऐसी घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिन्हें लुटेरे अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर अंजाम देते है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने आए दो युवकोें के साथ जो होता है वो वाकई हैरान कर देने वाला है. लुटेरों पर उनकी ही बाजी उलटी पड़ जाती है और उन्हें उल्टे पांव ही भागना पड़ जाता है.
लुटेरों पर उल्टी पड़ी उनकी बाज़ी
वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग एक बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे है. तभी उनके पीछे से दो लोग और बाइक पर आते दिखाई देते हैं और आगे जा रही बाइक के पास जाकर रुक जाते है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप डर जाएंगे. बाइक सवार दो लुटेरे बंदूक तानकर दूसरे बाइक सवारों से बाइक लूटने की कोशिश करते हैं. बाइक सवार लुटेरों को देख दोनों लोग बाइक से उतरकर पीछे की ओर धीरे-धीरे जाने लगते है. इसके बाद वीडियो में जो कुछ होता है वो वाकई चौंका देने वाला है. बाइक से उतरकर पीछे जा रहे एक शख्स ने भी बंदूक निकाली और लुटेरों की तरफ आगे बढ़ने लगा. शख्स के हाथ में भी बंदूक देख लुटेरे डर गए और इधर-उधर भागने लगे. शख्स की बहादुरी देख लुटेरे अपनी ही बाइक को छोड़कर भाग खड़े हुए.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
लूट की कोशिश हुई नाकामयाब
बाइक सवार शख्स की बहादुरी से लूट की एक घटना नाकामयाब हो गई. वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग शख्स की बहादुरी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
दुल्हन को घर लाने की थी जल्दी, नहीं हुआ सब्र तो घोड़ा-गाड़ी नहीं, JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
Source: IOCL





















